scorecardresearch
 
Advertisement

24 मार्च से मिलेगा बाबा रामदेव के बिज़नेस पार्टनर बनने का मौका! जानें कैसे

24 मार्च से मिलेगा बाबा रामदेव के बिज़नेस पार्टनर बनने का मौका! जानें कैसे

केवल 13,650 रुपये लगाकर बनें बाबा रामदेव के बिज़नेस पार्टनर, 24 मार्च से मिलेगा मौका. रुचि सोया (Ruchi Soya) ने FPO के लिए 615-650 रुपये प्रति शेयर का प्राइस बैंड निर्धारित किया है. कंपनी ने शेयर बाजारों को बताया है कि कपंनी की इश्यू कमिटी ने एफपीओ के लिए 615 रुपये प्रति शेयर के फ्लोर प्राइस और 650 रुपये प्रति शेयर के कैप प्राइस को अपनी मंजूरी दे दी. योग गुरु बाबा रामदेव की अगुवाई वाली पतंजलि आयुर्वेद (Patanjali Ayurveda) ने 2019 में इंसॉल्वेंसी प्रोसेस के जरिए रुचि सोया का अधिग्रहण किया था. कंपनी को पिछले साल अगस्त में एफपीओ लाने के लिए बाजार नियामक सेबी की मंजूरी मिल गई थी. देखें ये वीडियो.

Advertisement
Advertisement