अगर आपसे कहा जाए कि सरकार महज 1 फीसदी ब्याज दर पर लोन दे रही है, तो आप क्या करेंगे? आप लोन लेने की जरूर कोशिश करेंगे, हर कोई एक फीसदी ब्याज दर देखकर जरूरत नहीं रहने पर भी लोन लेना चाहेगा. दरअसल, देश में आम जनता के लिए सबसे सस्ता होम लोन है, जिसपर सालाना करीब 7 फीसदी का ब्याज लगता है. लेकिन 1 फीसदी ब्याज पर लोन, ये ऑफर थोड़ा नहीं, बहुत ज्यादा सोचने पर मजबूत करता है. दरअसल यह मैसेज कुछ लोगों के मोबाइल पर आ रहे हैं. अब आइए आपको पूरी बात बताते हैं. दरअसल, व्हाट्सऐप (WhatsApp) पर साझा किए जा रहे एक मैसेज में यह दावा किया जा रहा है कि 'प्रधानमंत्री योजना' के तहत आधार आधार कार्ड के माध्यम से 1% ब्याज पर लोन मिल रहा है. वीडियो में जानें इस मैसेज की सच्चाई.