scorecardresearch
 
Advertisement

Explainer: पाक की GDP से ज़्यादा है LIC की संपत्ति, क्या है इसके IPO की तैयारी

Explainer: पाक की GDP से ज़्यादा है LIC की संपत्ति, क्या है इसके IPO की तैयारी

देश की सबसे बड़ी बीमा कंपनी LIC का IPO (LIC IPO) लाने की तैयारियां तेज हो गई है. इससे पहले सरकारी बीमा कंपनी की वैल्यू आंकने का दौर चल रहा है. एक हालिया वैल्यूएशन (LIC Valuation) में LIC की कुल संपत्तियों की वैल्यू 463 बिलियन डॉलर (करीब 34,500 अरब रुपये) आंकी गई है. यह पाकिस्तान (Pakistan), बांग्लादेश (Bangladesh) और श्रीलंका (Srilanka) समेत कई देशों की GDP से ज्यादा है. LIC के भारी-भरकम कद का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि Gross Written Premium (GWP) के हिसाब से यह दुनिया की टॉप-5 कंपनियों में से एक है. कुल संपत्ति के हिसाब से देखें तो 463 बिलियन डॉलर के वैल्यूएशन पर एलआईसी दुनिया की 14वीं सबसे बड़ी कंपनी बन जाती है.

Advertisement
Advertisement