scorecardresearch
 
Advertisement

Pension Scheme: हर महीने ऐसे मिलेगी 50 हजार पेंशन! करना होगा बस इतना

Pension Scheme: हर महीने ऐसे मिलेगी 50 हजार पेंशन! करना होगा बस इतना

National Pension Scheme: हर कोई चाहता है कि उसके परिजन कभी असहाय न हों. इस दिशा में planning करने के लिए कई मददगार scheme उपलब्ध हैं. New Pension System (NPS) ऐसी ही एक स्कीम है, जिसमें invest कर आप अपने life partner सा किसी भी परिजन को बुढ़ापे की आत्मनिर्भरता गिफ्ट कर सकते हैं. पहले यह scheme सिर्फ government employees के लिए ही उपलब्ध थी, लेकिन अब सरकार ने इसे सभी के लिए खोल दिया है. कुछ बुनियादी शर्तों का पूरा कर कोई भी Indian citizen NPS का लाभ उठा सकता है. यह आपको tax saving में भी मदद करता है. इसके अलावा अभी तक NPS ने 10 फीसदी से अधिक का average return दिया है, जो बाजार में उपलब्ध अन्य साधनों की तुलना में बेहतर है.

Advertisement
Advertisement