जानें- Job करने वालों की जेब पर कैसे डालेगा असर? New Wage Code, 2019 के लागू होने से सैलरीड लोगों के Salary structure यानी की Take Home Salary पर असर पड़ेगा और पूरा बदल जाएगा. नए Code के तहत भत्तों की सीमा 50% होगी यानी की बेसिक Salary को कुल वेतन का आधा रखा जाएगा. बेसिक सैलरी के बढ़ने से PF ज्यादा कटेगा. इसके अलावा ग्रेच्युटी में योगदान भी बढ़ेगा. नया वेतन कोड असंगठित क्षेत्र के कर्मचारियों के लिए भी लागू होगा. इसके साथ ही, वेतन और Bonus से संबंधित नियम बदलते हुए हर उद्योग और क्षेत्र में काम करने वाले कर्मचारियों के वेतन में एक समान होगी.