scorecardresearch
 
Advertisement

Service Charge : ग्राहकों से मनमाना सर्विस चार्ज नहीं वसूल सकेंगे रेस्टोरेंट, सरकार ने जारी की नई गाइडलाइन

Service Charge : ग्राहकों से मनमाना सर्विस चार्ज नहीं वसूल सकेंगे रेस्टोरेंट, सरकार ने जारी की नई गाइडलाइन

CCPA के सोमवार को जारी आदेश के मुताबिक, कोई भी Restaurant अपने यहां आने वाले को ग्राहक को सेवाएं मुहैया कराने के नाम पर किसी तरह का Service Charge नहीं वसूल सकता. CCPA ने सर्विस चार्ज को अनफेयर ट्रेड प्रैक्टिस करार देते हुए ऐसे स्थानों पर स्वचालित रूप से या बिल में डिफॉल्ट रूप से सर्विस चार्ज लगाने पर रोक लगा दी है. इस संबंध में जारी दिशा-निर्देशों में कहा गया है कि होटल और रेस्टोरेंट में दिए जाने वाले खाने की कीमत में FOOD & SERVICE पहले से ही शामिल होते हैं. देखें नई गाइडलाइन से जुड़ी पूरी जानकारी.

According to the order issued by the CCPA on Monday, no restaurant can charge any kind of service charge to its visitors in the name of providing services to the customer. CCPA has prohibited the levy of service charge as an unfair trade practice.

Advertisement
Advertisement