scorecardresearch
 
Advertisement

देश के सबसे बड़े IPO का आगाज नहीं रहा कुछ खास, जानें कितनी गिरी Share Value?

देश के सबसे बड़े IPO का आगाज नहीं रहा कुछ खास, जानें कितनी गिरी Share Value?

Share Market में हाल ही में Listing PayTm का Trading World में Start अच्छा नहीं रहा. देश का सबसे बड़ा IPO लाने के बावजूद भी PayTm Company के Share की Listing काफी खराब रही और Investors को Loss झेलना पड़ा. Business के अंत में Company Share 27% से ज्यादा टूटकर बंद हुआ. दरअसल, IPO के लिए PayTM ने शेयर की Highest Value 2 Thousand 1 Hundred 50 Rupee रखी थी। लेकिन Company जैसे ही Thursday को List हुई, तो इसमें भारी Inflation देखने को मिली.Bombay Stock Exchange (BSE) पर ये 5 Hundred 85 Rupees 85 Paise यानी 27 Percent पर टूटकर बंद हुआ. इस वजह से कंपनी के Investors के 38 Thousand Crore Rupees साफ हो गए. Share में Inflations के चलते Company की Capitalization Value 1.01 Lakh Crore Rupees रह गई जो Listing के समय 1.39 Lakh Crore Rupees थी. Company के Share Open और Closed होने के बीच 20% की कमी देखी गई. BSE पर Company के कुल 10.06 Lakh Share की Trading हुई. देखें वीडियो.

Advertisement
Advertisement