scorecardresearch
 
Advertisement

फिर महंगा हुआ पेट्रोल और डीजल, दिल्ली में 91 रुपये के करीब पहुंचा दाम

फिर महंगा हुआ पेट्रोल और डीजल, दिल्ली में 91 रुपये के करीब पहुंचा दाम

दो दिन तक शांति के बाद मंगलवार को तेल कंपनियों ने फिर डीजल और पेट्रोल के रेट में बढ़ोतरी कर दी है. आज दिल्ली में पेट्रोल 35 पैसे प्रति लीटर बढ़ कर 90.93 रुपये पर चला गया. डीजल में भी 35 पैसे प्रति लीटर की बढ़त हुई है. देश के कई शहरों में पेट्रोल 100 रुपये के पार चल रहा है. पेट्रोल-डीजल के रेट लगातार बढ़ते जा रहे हैं. इस पर राहत देने के लिए चार राज्यों की सरकारें वैट या अन्य टैक्स कम कर चुकी हैं, लेकिन अभी केंद्र सरकार ने ऐसा कोई मन नहीं बनाया है. लॉकडाउन के दौरान तेल की मांग काफी कम हो गई थी, लेकिन सरकार ने टैक्सेज बढ़ाकर पेट्रोलियम से अपने राजस्व को और बढ़ाने का रास्ता निकाल लिया. ज्यादा जानकारी के लिए देखें वडियो.

Petrol and diesel prices in the country again went up on Tuesday (February 23). After the daily revision in retail auto fuel rates, petrol prices rose by 31-35 paise while diesel prices rose by 33-38 across the major cities in the country. In Delhi, petrol prices peaked to Rs 90.93 (35 paise more) a litre as against Rs 90.58 on Monday while diesel price soared to Rs 81.32 per litre as compared to Rs 80.97 a litre on Monday. Watch the video for more information.

Advertisement
Advertisement