Public Provident Fund: पीपीएफ (PPF) बचत करने का सुरक्षित विकल्प देता है. इसमें आपका इन्वेस्टमेंट सुरक्षित रहता ही है, साथ ही बढ़िया रिटर्न भी मिलता है. अगर आप रोज 100 रुपये भरी इसमें लगाते हैं तो 15 साल में 10 लाख रुपये का फंड जमा कर सकते हैं. पीपीएफ से जुड़ी सबसे खास बात ये है कि सरकार की ओर से सुरक्षा की गारंटी मिलती है. पीपीएफ अकाउंट (PPF Account) 15 साल में मैच्योर होता है, लेकिन इसे आगे भी बढ़ाया जा सकता है. इसकी दूसरी सबसे अच्छी बात है कि रिटर्न चक्रवृद्धि ब्याज के हिसाब से मिलता है. यानी आप जितना अधिक समय देंगे, आपका पैसा उतनी ज्यादा रफ्तार से बढ़ेगा. इस स्कीम में आप एक साल में कम से कम 500 रुपये लगा सकते हैं, जबकि अधिकतम 1.50 लाख रुपये तक इस स्कीम में लगाए जा सकते हैं.