Agriculture sector से जुड़ी कंपनी Proseed India ने share market में पिछले एक साल में 31,366 फीसदी का शानदार return दिया है. इस penny stock में अगर किसी ने एक साल पहले 1 lakh रुपये लगाया होता तो आज उसका धन करीब 3.14 crore रुपये हो गया होता. इस penny stock ने पिछले एक साल में 31,366 फीसदी का शानदार return दिया है. इसकी तुलना में इस दौरान sensex ने करीब 35 फीसदी का ही return दिया है. एक साल पहले यानि 18 november 2020 को यह share 0.30 रुपये पर था. लेकिन इस 18 november 2021 को यह share BSE पर 94.40 रुपये की ऊंचाई पर पहुंच गया.