scorecardresearch
 
Advertisement

Air India की घर वापसी पर Ratan Tata को गिफ्ट मिला फ्लाइट शेप स्पेशल कुकीज

Air India की घर वापसी पर Ratan Tata को गिफ्ट मिला फ्लाइट शेप स्पेशल कुकीज

एयर इंडिया की टाटा ग्रुप में एक बार फिर से वापसी हो गई है. करीब 68 सालों बाद एक बार फिर से एयर इंडिया टाटा ग्रुप का हो गया है. इससे टाटा ग्रुप के चेयरमैन रतन टाटा काफी खुश हैं. इस मौके पर रतन टाटा को एक गिफ्ट मिला है. गिफ्ट फ्लाइट शेप कुकीज है. जिसकी तस्वीर खुद उन्होंने अपने इंस्टाग्राम प्रोफाइल पर शेयर की है. ये स्पेशल कुकीज मुंबई के चौपाटी पर स्थित सर रतन टाटा इंस्टीट्यूट ने भेजी है. रतन टाटा इंस्टीट्यूट की स्थापना लेडी नवाजबाई टाटा ने 1929 में की थी. देखें वीडियो.

Advertisement
Advertisement