scorecardresearch
 
Advertisement

Repo Rate Hike by RBI: RBI ने बढ़ाया रेपो रेट, कितनी महंगी होगी आपकी लोन की किश्त? समझिए

Repo Rate Hike by RBI: RBI ने बढ़ाया रेपो रेट, कितनी महंगी होगी आपकी लोन की किश्त? समझिए

एक तरफ रूस और यूक्रेन का युद्ध है तो दुनिया भर के कई देशों को इस लड़ाई ने महंगाई के मोर्चे पर लाकर खड़ा कर दिया है. भारत भी उन्हीं देशों में से एक है. भारत में महंगाई कंट्रोल करने के लिए आरबीआई ने आज एक आपात बैठक की. फिर जो फैसला लिया, उससे महंगाई और लाउड होने की आशंका है. आरबीआई ने खुद बैंकों को कर्ज देने वाली दर यानी रेपो रेट को महंगा कर दिया है. अब अंदेशा है कि इसके बाद होम लोन महंगा हो सकता है. अंदेशा ये भी कि होम लोन ही नहीं बल्कि जनता के लिए कार लोन भी महंगा हो सकता है. एजुकेशन लोन पर भी महंगाई का संकट आ खड़ा हुआ है, यानी शिक्षा के लिए कर्ज लेंगे तो महंगाई का मर्ज मिलेगा. देखें इस वीडियो में इस रेपो रेट से आपकी जेब पर कितना असर पड़ेगा.

Advertisement
Advertisement