भारतीय रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने 14 बैंकों पर करोड़ों का जुर्माना लगाया है. जुर्माना कर्ज बांटने के जुड़े कुछ नियमों के उल्लंघन को लेकर है. बैंकिंग विनियमन अधिनियम 1949 की धारा-19(2) और धारा-20(1) का उल्लंघन हुआ है. इसमें एसीबीआई यानि स्टेट बैंक ऑफ इंडिया भी शामिल है. इसके अलावा बंधन बैंक लिमिटेड, बैंक ऑफ बड़ौदा, बैंक ऑफ महाराष्ट्र, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया, क्रेडिट सुइस एजी, इंडियन बैंक, इंडसइंड बैंक लिमिटेड, कर्नाटक बैंक लिमिटेड, करूर वैश्य बैंक लिमिटेड, पंजाब एंड सिंध बैंक, साउथ इंडियन बैंक लिमिटेड, जम्मू और कश्मीर बैंक लिमिटेड उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक लिमिटेड पर जुर्माना लगाया गया है. देखें वीडियो.