scorecardresearch
 
Advertisement

Repo Rate में कोई बदलाव नहीं, देखें मॉनेटरी पॉलिसी कमेटी में और क्या बोला RBI

Repo Rate में कोई बदलाव नहीं, देखें मॉनेटरी पॉलिसी कमेटी में और क्या बोला RBI

भारतीय रिजर्व पॉलिसी की मॉनेटरी पॉलिसी कमेटी ने लगातार छठी बार रेपो, रिवर्स रेपो रेट में कोई बदलाव नहीं किया है. फिलहाल रेपो रेट 4 फीसदी और रिवर्स रेपो रेट 3.35 फीसदी है. हालांकि दूसरी लहर के कहर के सामने RBI ने 2021-22 के लिए विकास दर का अनुमान घटा दिया है. अब इसे पहले के साढ़े 10 फीसदी से घटाकर साढ़े 9 फीसदी कर दिया है. RBI ने बेहतर मॉनसून को आर्थिक रिकवरी की कुंजी बताया है. साथ ही कहा है कि बंपर उत्पादन और बफर स्टॉक से अनाज की कीमतें कंट्रोल में रहेंगी जिससे महंगाई की मुश्किल से बचा जा सकेगा लेकिन आरबीआई गवर्नर ने ये भी साफ कर दिया है कि बगैर पॉलिसी सपोर्ट को अर्थव्यवस्था से उबारना आसान नहीं होगा. देखें

The Reserve Bank of India (RBI) on Friday kept key interest rates unchanged and maintained an accommodative stance for the sixth consecutive time. The central bank's Monetary Policy Committee (MPC) has unanimously decided to keep repo rate unchanged at 4 per cent while the reverse repo rate has been maintained at 3.35 per cent. Watch video.

Advertisement
Advertisement