महंगाई (Inflation) के मोर्चे पर थोड़ी राहत की खबर है. मई, 2022 में खुदरा महंगाई दर ( Consumer Price Index) में कमी आई है. मई में खुदरा महंगाई दर 7.04 फीसदी रहा है जबकि अप्रैल में 7.79 फीसदी रहा था. जिसके बाद सरकार से लेकर आरबीआई (RBI) की चिंता बढ़ गई थी. वहीं खाद्य महंगाई दर ( Food Inflation) मई महीने में 7.97 फीसदी रहा है जबकि अप्रैल में 8.38 फीसदी रहा था. हालांकि अप्रैल महीने के मुकाबले शहरी इलाकों ( Urban Areas) में खाद्य महंगाई में बढ़ोतरी आई है. अप्रैल में शहरी इलाकों में खाद्य महंगाई दर 8.09 फीसदी रहा था जो मई में बढ़कर 8.20 फीसदी पर जा पहुंचा है. हालांकि सब्जियों ( Vegetables) की बढ़ती कीमत अभी भी चिंता का कारण बना हुआ है. मई महीने में सब्जियों की महंगाई दर 18.26 फीसदी रहा है.