Indian Government Crytocurrency में Trade को जुए या घुड़दौड़ में दांव लगाने जैसा मानती है. फाइनेंस सेक्रेटरी टीवी सोमनाथन ने एक इंटरव्यू में कहा कि क्रिप्टो खरीदना या बेचना गैरकानूनी नहीं है. हमने इसे अब एक ऐसे टैक्स फ्रेमवर्क में डाला है, जिसमें जुए, घोड़ों की रेस या अन्य सट्टों में जीत से हुई कमाई पहले से है. हम क्रिप्टो से कमाई को भी उसी तरह से देखते हैं. ज्यादा जानकारी के लिए देखें वीडियो.