scorecardresearch
 
Advertisement

Economy को झटका दे रही बेरोजगारी! देखें कैसे डूब रहा बैंकों का Education Loan का पैसा

Economy को झटका दे रही बेरोजगारी! देखें कैसे डूब रहा बैंकों का Education Loan का पैसा

आपके पास नौकरी है तो इसका मतलब ये नहीं कि किसी बेरोजगार के कारण आपको नुकसान नहीं है. बेरोजगारी पूरी अर्थव्यवस्था को नुकसान पहुंचाती है. इसका एक गणित इस वीडियो में हम आपको समझाएंगे. सरकारी बैंकों को एजुकेशन लोन में बड़ा घाटा हुआ है. एजुकेशन लोन में जितना कर्ज दिया गया है, उसका 9.95 फीसदी पैसा NPA हो गया है यानी ये पैसा डूब गया, बैंकों को वापस नहीं मिला है. सबसे ज्यादा खाते जो एनपीए हुए हैं वो इंजीनियरिंग की कोर्स से जुड़े कर्ज के हैं. इसका कारण एक्सपर्ट- रोजगार के मौके ना मिलना, कोरोना काल में नौकरी चले जाना, आय घट जाना मानते हैं. देखें ये रिपोर्ट.

Nearly 9.55% of education loans extended by public sector banks were categorized as non-performing assets (NPAs). Out of the total education loans outstanding, 366,260 accounts worth 8,587 crore have turned bad. Watch the video for more information.

Advertisement
Advertisement