scorecardresearch
 
Advertisement

Second Wave का वार, 1 करोड़ Unemployed! Corona काल में आए डराने वाले आंकड़े

Second Wave का वार, 1 करोड़ Unemployed! Corona काल में आए डराने वाले आंकड़े

देश में जब कोरोना महामारी से संक्रमित लोगों का कुल आंकड़ा 2 करोड़ 81 लाख पहुंचा है तो बेरोजगारी वाले संक्रमण की महामारी से 1 करोड़ लोगों की नौकरी जाने का संकट कोरोना की दूसरी लहर में सामने आ रहा है. सेंटर फॉर मॉनिटरिंग इंडियन इकोनॉमी की रिपोर्ट कहती है कि कोरोना की दूसरी लहर से देश में एक करोड़ लोगों का रोजगार चला गया. 97 फीसदी से ज्यादा परिवारों की कमाई घट गई. लॉकडाउन अब धीरे धीरे हटने लगा है लेकिन चिंता जताई जा रही है कि दोबारा रोजगार के उतने ही मौके सबको मिलने मुश्किल हो सकते हैं. देखें

Centre for Monitoring Indian Economy CEO Mahesh Vyas has said that 1 crore people lost their jobs because of the second wave of coronavirus. He added that 97 per cent of households' incomes have declined since the beginning of the pandemic last year. Watch video to know more.

Advertisement
Advertisement