भारत पे के फाउंडर और मैनेजिंग डायरेक्टर अशनीर ग्रोवर लगातार विवादों में हैं. टीवी शो शॉर्क टैंक इंडिया के सबसे पॉपुलर शॉर्क अशनीर ग्रोवर और उनकी कंपनी भारत पे के बीच अनबन की खबरें आ रही हैं. अशनीर अपने एटिट्यूड और कमेंट्स को लेकर सोशल मीडिया, रील्स, शॉट्स और यूट्यूब पर खूब वायरल होते हैं. आजतक एक्सप्लेनर के इस वीडियो में बात अशनीर ग्रोवर की. अशनीर ग्रोवर कौन हैं? अशनीर ग्रोवर की संपत्ति कितनी है? भारत पे और अशनीर ग्रोवर के बीच विवाद की कहानी क्या है? देखें आजतक एक्सप्लेनर.