scorecardresearch
 
Advertisement
बिजनेस

आज से फोन पर बात करना महंगा, बदलेंगे बैंक-बीमा से जुड़े नियम

आज से फोन पर बात करना महंगा, बदलेंगे बैंक-बीमा से जुड़े नियम
  • 1/8
आज यानी 1 दिसंबर से आपकी रोजमर्रा की जिंदगी से जुड़ी कई चीजें बदल जाएंगी. फोन बिल महंगा होगा तो वहीं पेंशन और बीमा से जुड़े नियम भी बदल जाएंगे. आइए जानते हैं ऐसे ही 5 नियमों के बारे में...
आज से फोन पर बात करना महंगा, बदलेंगे बैंक-बीमा से जुड़े नियम
  • 2/8
मोबाइल टैरिफ महंगे

 1 दिसंबर से मोबाइल टैरिफ महंगे होना तय माना जा रहा है. बीते दिनों वोडाफोन-आइडिया, एयरटेल के अलावा रिलायंस जियो की ओर से दिसंबर में टैरिफ बढ़ाने की घोषणा की गई थी. टेलीकॉम सेक्टर से जुड़े लोगों की मानें तो कंपनियां टैरिफ में 10 से 15 फीसदी की बढ़ोतरी कर सकती हैं.

बता दें कि एडजस्टेड ग्रॉस रेवेन्यू (AGR) की वजह से भारत की दिग्‍गज टेलीकॉम कंपनियां पर सरकार का 1 लाख करोड़ से अधिक बकाया है. सरकार के बकाये को टेलीकॉम कंपनियों को जल्‍द से जल्‍द देना ह‍ै.
आज से फोन पर बात करना महंगा, बदलेंगे बैंक-बीमा से जुड़े नियम
  • 3/8
बीमा नियमों में बदलाव
1 दिसंबर से इंश्योरेंस रेगुलेटरी एंड डेवेलपमेंट अथॉरिटी ऑफ इंडिया (इरडा) बीमा नियमों में बदलाव करने जा रही है. नए नियम के तहत एलआईसी समेत अन्‍य बीमा कंपनियों की प्रीमियम थोड़ा महंगा हो सकता है तो वहीं गारंटीड रिटर्न थोड़ा कम हो सकता है.
Advertisement
आज से फोन पर बात करना महंगा, बदलेंगे बैंक-बीमा से जुड़े नियम
  • 4/8
वहीं मैच्योरिटी निकालने, मैच्योरिटी से पहले निकासी करने के अलावा इन्वेस्टमेंट और पेंशन प्लान को ज्यादा कस्टमर फ्रेंडली बनाए जाने की संभावना है. पॉलिसी लेने वाला गारंटीड रिटर्न लेना चाहता है या नहीं, उसके लिए स्वतंत्र होगा.
आज से फोन पर बात करना महंगा, बदलेंगे बैंक-बीमा से जुड़े नियम
  • 5/8
आईडीबीआई बैंक के नियम में बदलाव

अगर आप आईडीबीआई बैंक के ग्राहक हैं तो 1 दिसंबर से आपके लिए एटीएम से जुड़े नियम बदलने वाले हैं. आईडीबीआई बैंक के ग्राहक अगर किसी दूसरे बैंक के एटीएम से लेन-देन करता है और कम बैलेंस के कारण लेन-देन फेल हो जाता है तो उसे 20 रुपये प्रति ट्रांजेक्शन देना होगा. इस संबंध में बैंक ने अपने ग्राहकों को मैसेज के जरिए जानकारी दी है.

आज से फोन पर बात करना महंगा, बदलेंगे बैंक-बीमा से जुड़े नियम
  • 6/8
24 घंटे कर पाएंगे NEFT

1 दिसंबर से बैंक ग्राहक अब 24 घंटे नेशनल इलेक्ट्रॉनिक फंड्स ट्रांसफर (NEFT) कर सकेंगे. अब तक एनईएफटी दूसरे और चौथे शनिवार को छोड़कर ग्राहकों के लिये सुबह 8 बजे से शाम 7 बजे तक के लिए उपलब्ध है.
आज से फोन पर बात करना महंगा, बदलेंगे बैंक-बीमा से जुड़े नियम
  • 7/8
एनईएफटी के तहत 2 लाख रुपये तक की राशि भेजी जाती है. बता दें कि बीते दिनों रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने बैंकों को निर्देश दिए थे कि जनवरी 2020 से पर सेविंग अकाउंट होल्‍डर्स से NEFT पर कोई शुल्क नहीं लिया जाए.
आज से फोन पर बात करना महंगा, बदलेंगे बैंक-बीमा से जुड़े नियम
  • 8/8
फ्री में नहीं मिलेगा फास्‍टैग

1 दिसंबर से आपको फ्री में फास्‍टैग नहीं मिलेगा. दरअसल, भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) के फ्री फास्‍टैग के ऑफर की डेडलाइन कुछ घंटों में खत्‍म होने को है. बता दें कि केंद्र सरकार ने डिजिटल पेमेंट को बढ़ावा देने के लिए 15 दिसंबर से नेशनल हाईवे के टोल प्‍लाजा पर फास्‍टैग अनिवार्य कर दिया है. यह फास्‍टैग कार की विंडस्‍क्रीन पर लगता है.
Advertisement
Advertisement