हुंडई की गाड़ियां होंगी महंगी
हुंडई ने जनवरी से कारों की कीमतों में बढ़ोतरी का ऐलान किया है. कंपनी के हर मॉडल और फ्यूल वेरियंट के हिसाब से कीमतों में बढ़ोतरी होगी. हालांकि, कंपनी ने यह नहीं बताया है कि किस मॉडल के दाम में कितनी वृद्धि होगी. हुंडई ने कहा कि उत्पादन लागत में बढ़ोतरी और सामान महंगा होने की वजह से उसे यह कदम उठाना पड़ रहा है. कंपनी कीमत वृद्धि के ब्योरे पर काम कर रही है. उसके बाद वह बताएगी कि किस मॉडल के दाम में कितनी बढ़ोतरी होगी.