scorecardresearch
 
Advertisement
बिजनेस

फास्‍टैग नहीं लगाया तो आज रात से दोगुने टोल के लिए हो जाएं तैयार

फास्‍टैग नहीं लगाया तो आज रात से दोगुने टोल के लिए हो जाएं तैयार
  • 1/7
अगर आपने अपनी छोटी या बड़ी वाहनों पर फास्‍टैग नहीं लगवाया है तो आपकी परेशानी बढ़ने वाली है. आज रात 12 बजे के बाद यानी 15 दिसंबर से फास्‍टैग अनिवार्य कर दिया गया है. इसके बिना अगर आप नेशनल हाईवे के टोल प्‍लाजा पर फास्‍टैग लेन में एंट्री करते हैं तो जुर्माना देना पड़ सकता है. यह जुर्माना टोल टैक्‍स का दोगुना होगा. ऐसे में जरूरी है कि आप गाड़ी पर फास्‍टैग लगवाकर तमाम झंझटों से फ्री रहें.
फास्‍टैग नहीं लगाया तो आज रात से दोगुने टोल के लिए हो जाएं तैयार
  • 2/7
कैसे काम करता है फास्‍टैग?
फास्‍टैग को गाड़ी की विंडस्क्रीन पर लगाना होगा. इसके बाद अगर आप नेशनल हाईवे के टोल प्लाजा से गुजरते हैं तो रुकने की जरूरत नहीं होगी. टोल प्‍लाजा पर लगे कैमरे इसे स्‍कैन कर लेंगे और रकम आपके अकाउंट से अपने आप कट जाएगी.
फास्‍टैग नहीं लगाया तो आज रात से दोगुने टोल के लिए हो जाएं तैयार
  • 3/7
ये प्रक्रिया चंद सेकेंड में पूरी हो जाती है. यहां बता दें कि गाड़ी की विंडस्क्रीन पर लगा फास्‍टैग मोबाइल फोन की तरह रिचार्ज होता है.फास्‍टैग को My FASTag ऐप या नेटबैंकिंग, क्रेडिट/डेबिट कार्ड, यूपीआई और अन्‍य लोकप्रिय तरीकों के जरिए रिचार्ज कराया जा सकता है.
Advertisement
फास्‍टैग नहीं लगाया तो आज रात से दोगुने टोल के लिए हो जाएं तैयार
  • 4/7
कहां से मिलेगा टैग
नेशनल हाइवेज अथॉरिटी ऑफ इंडिया के अलावा देश के लगभग सभी बड़े बैंक, ई-कॉमर्स और मोबाइल वॉलेट से फास्‍टैग मंगवाया जा सकता है. इसके अलावा राष्‍ट्रीय राजमार्ग के सभी टोल प्‍लाजा, आरटीओ, परिवहन केन्‍द्र, बैंक की शाखाएं, कुछ चुने हुए पेट्रोल पंप आदि शामिल हैं.

फास्‍टैग नहीं लगाया तो आज रात से दोगुने टोल के लिए हो जाएं तैयार
  • 5/7
यहां बता दें कि वो हर व्‍यक्ति फास्‍टैग ले सकता है जिसके पास कार या बड़ी वाहन हैं. इसके लिए जरूरी डॉक्‍युमेंट के तौर पर वाहन का रजिस्‍ट्रेशन सर्टिफिकेट, पासपोर्ट साइज फोटो, एड्रेस प्रूफ के अलावा केवाईसी दस्तावेज की एक कॉपी जरूरी होगा.
फास्‍टैग नहीं लगाया तो आज रात से दोगुने टोल के लिए हो जाएं तैयार
  • 6/7
शिकायत यहां से होगी दूर

अगर आपको फास्‍टैग से जुड़ी कोई शिकायत है तो आपको इसे जारी करने वाली एजेंसी के हेल्‍पलाइन नंबर पर कॉल करना होगा. आप फास्‍टैग जारी करने वाले बैंक या मोबाइल वॉलेट की हेल्‍पलाइन नंबर पर फोन कर शिकायत दर्ज करा सकते हैं. (तस्‍वीर में देखें हेल्‍पलाइन नंबर.....)
फास्‍टैग नहीं लगाया तो आज रात से दोगुने टोल के लिए हो जाएं तैयार
  • 7/7
क्‍या हैं टैग के फायदे?
इस टैग का सबसे बड़ा फायदा समय और पैसे की बचत है. सरकार की ओर से कैशबैक दिया जा रहा है तो वहीं जारी करने वाले अलग-अलग बैंक या कंपनियां भी छूट दे रही हैं. इसके अलावा फास्‍टैग की वजह से जाम से छुटकारा मिलता है. जबकि कैश से टोल टैक्‍स देने पर ईंधन की ज्‍यादा खपत होती है. दावा किया जा रहा है कि ईंधन की बचत से प्रदूषण में भी कमी आएगी.

Advertisement
Advertisement