scorecardresearch
 
Advertisement
बिजनेस

ICICI बैंक ने लागू किया ये नियम, ग्राहकों को लगेगा बड़ा झटका

ICICI बैंक ने लागू किया ये नियम, ग्राहकों को लगेगा बड़ा झटका
  • 1/7
प्राइवेट सेक्‍टर के ICICI बैंक ने अपने ग्राहकों को बड़ा झटका दिया है. बैंक की ओर से बचत खाते में कैश डिपॉजिट करने या निकालने को पर चार्ज बढ़ाने का ऐलान किया गया है. इसके अलावा एटीएम से कैश निकालने के नियम भी बदल गए हैं. ये सभी नियम आज यानी 15 दिसंबर से प्रभावी हैं..
ICICI बैंक ने लागू किया ये नियम, ग्राहकों को लगेगा बड़ा झटका
  • 2/7
ICICI बैंक की वेबसाइट के मुताबिक 15 दिसंबर यानी आज से पैसे निकालने और जमा करने दोनों पर चार्ज बढ़ा दिए गए हैं. दरअसल, बैंक की ओर से बचत खाते पर 4 फ्री कैश ट्रांजैक्शन की सुविधा दी जाती है. इस लिमिट के पार जाने पर बैंक खाताधारकों को 150 रुपये का चार्ज देना होगा.
ICICI बैंक ने लागू किया ये नियम, ग्राहकों को लगेगा बड़ा झटका
  • 3/7
वेबसाइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक आईसीआईसीआई बैंक का ग्राहक अपनी होम ब्रांच से कैश निकालता है तो वो एक महीने में 2 लाख रुपये तक कैश निकाल सकता है. इससे अधिक कैश निकालने की स्थिति में हर 1000 रुपये पर 5 रुपये के हिसाब से चार्ज लगेगा. यह चार्ज कम से कम 150 रुपये होगा.
Advertisement
ICICI बैंक ने लागू किया ये नियम, ग्राहकों को लगेगा बड़ा झटका
  • 4/7
वहीं अगर बैंक का ग्राहक होम ब्रांच की बजाए किसी दूसरे ब्रांच से कैश निकालता है तो सिर्फ 25000 रुपये तक कोई चार्ज नहीं लगेगा.
ICICI बैंक ने लागू किया ये नियम, ग्राहकों को लगेगा बड़ा झटका
  • 5/7
इससे ज्यादा के कैश ट्रांजेक्शन की स्थिति में प्रति 1000 रुपये पर 5 रुपये के हिसाब से चार्ज लगेगा. यहां भी न्यूनतम 150 रुपये चार्ज तय किया गया. हालांकि, थर्ड पार्टी को प्रति दिन 25,000 रुपये की सीमा तक लेनदेन की अनुमति होगी. जबकि प्रति ट्रांजेक्‍शन 150 रुपये लिया जाएगा.
ICICI बैंक ने लागू किया ये नियम, ग्राहकों को लगेगा बड़ा झटका
  • 6/7
इसी तरह एटीएम से एक महीने में कैश ट्रांजेक्‍शन की लिमिट 5 तय की गई है. यानी आप एक महीने में एटीएम मशीन से सिर्फ 5 बार फ्री में कैश ट्रांजेक्‍शन कर सकते हैं. इसके बाद प्रति ट्रांजेक्‍शन 20 रुपये देने होंगे.
ICICI बैंक ने लागू किया ये नियम, ग्राहकों को लगेगा बड़ा झटका
  • 7/7
बैंक के इस नए बदलाव के बारे में जानकारी के लिए आप https://www.icicibank.com/service-charges/regular-savings-account.page लिंक पर विजिट कर सकते हैं.
Advertisement
Advertisement