इससे ज्यादा के कैश ट्रांजेक्शन की स्थिति में प्रति 1000 रुपये पर 5 रुपये
के हिसाब से चार्ज लगेगा. यहां भी न्यूनतम 150 रुपये चार्ज तय किया गया.
हालांकि, थर्ड पार्टी को प्रति दिन 25,000 रुपये की सीमा तक लेनदेन की
अनुमति होगी. जबकि प्रति ट्रांजेक्शन 150 रुपये लिया जाएगा.