लंबे समय से अमेरिका और चीन के बीच ट्रेड वॉर चल रहा है. बीते कुछ महीनों से दोनों देश ट्रेड वॉर को सुलझाने की कोशिश में भी जुटे हैं. लेकिन अब भी कोई ठोस संकेत नहीं मिल रहे हैं. हालांकि इन हालातों में भारत को फायदा मिल रहा है. आइए जानते हैं कैसे...
दरअसल, ट्रेड वॉर के संकटों को देखते हुए चीन की पांच कंपनियों ने उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा में मैन्युफैक्चरिंग यूनिट लगाने की इच्छा जताई है. न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक यह पांच कंपनियां ग्रेटर नोएडा में 800 करोड़ रुपये निवेश करने के बारे सोच रही हैं.
ग्रेटर नोएडा औद्योगिक विकास प्राधिकरण (GNIDA) ने बताया है कि प्रमुख फोन निर्माता शियोमी को स्पेयर्स की आपूर्ति करने वाली चीन की होलीटेक इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के अधिकारियों ने मुलाकात कर अपनी पांच साझेदारी कंपनियों का आशय पत्र सौंपा है.
यहां बता दें कि हाल ही में राज्य सरकार के अधिकारियों का एक प्रतिनिधिमंडल निवेश को आकर्षित करने के लिए चीन के तीन शहरों की यात्रा पर गया था. उसी के बाद यह निवेश आया है.
क्या है वजह
जानकारों के मुताबिक ट्रेड वॉर की वजह से व्यापारियों को अब चीन में बिजनेस का माहौल नहीं मिल पा रहा है. अमेरिका की ओर से लगातार चीन के खिलाफ शुल्क बढ़ाए जा रहे हैं.
यही वजह है कि वहां की कंपनियां अब अपने लिए दूसरे बाजार की तलाश कर रही
हैं.
वहीं भारत सरकार की ओर से विदेशी निवेशकों को लुभाने के लिए लगातार
प्रयास किए जा रहे हैं. ऐसे में कंपनियां भारत को प्राथमिकता दे रही हैं.