एप्पल ने नया आईपैड मिनी बाजार में पेश किया है. इसकी स्क्रीन 7.9 इंच की है.
325 डालर यानी करीब 18,000 रुपये का आईपैड मिनी अभी अमेरिका में लॉन्च हुआ है लेकिन दिसंबर तक इसके भारत में आने की संभावना है.
आईपैड मिनी दुनिया का सबसे पतला आईपैड है. आईपैड मिनी में आईपैड वाले वाले सारे फीचर हैं. तेज प्रोसेसिंग के लिए आईपैड मिनी में ए5 ज्युलकोर प्रोसेसर है. वीडियो कॉलिंग के लिये 5 मेगापिक्सल का फेसटाइम एचडी कैमरा है जिसमें फुल एचडी वीडियो रिकॉर्डिंग मुमकिन है.
आईपैड मिनी का मुकाबला सैमसंग गैलेक्सी टैब 2 और गूगल नैक्सस 7 से होगा. आईपैड मिनी के तीन वर्जन हैं 16, 32 और 64 जीबी.
16 जीबी वाईफाई है जिसकी कीमत 329 डॉलर यानी करीब 18,000 रुपये है. 64 जीबी 4जी वर्जन है जिसकी कीमत 459 डॉलर यानी करीब 24,000 रुपये है.
मिनी आईपैड के लॉन्च के मौके पर सबको चौंकाते हुए एपल ने एक घोषणा भी कर डाली. एपल ने एलान किया है कि छह महीने बाद चौथी पीढ़ी का आईपैड लॉन्च किया जाएगा.