महिंद्रा एंड महिंद्रा ने एसयूवी बाजार में ‘क्वांटो’ लांच की है जो 5.82 लाख रुपये से 7.36 लाख रुपये के बीच चार वेरीएंट में मौजूद है.
क्वांटो में 1.5 लीटर एमसीआर 100 डीजल इंजन लगा है, जो 100 बीएचपी की पावर देता है.
क्वांटो का टॉर्क है 240 एएम का. एमसीआर 100 इंजन में पावर और टॉर्क के लिए ट्विन सेटज टर्बो टेक्नॉलजी का इस्तेमाल किया गया है.
महिंद्रा एंड महिंद्रा के ऑटोमोटिव डिवीजन के अध्यक्ष पवन गोयनका ने कहा है कि महिंद्रा क्वांटो में 100 बीएचपी पावर देने वाला 1.5 लीटर का इंजन है. क्वांटो 17.21 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देगी.
महिंद्रा की इस पेशकश में ड्यूल एयरबैग्स, इंजन इममोबिलाइजर, फॉग लैंप्स और हाई स्पीड वार्निंग सिस्टम जैसे सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं.
क्वांटो 6 कलर्स फायरी ब्लैक, मिस्ट सिल्वर, टोरिऐडॉर रेड, जावा ब्राउन, डायमेंड वाइट और रॉकी वेज में उपलब्ध है.
क्वांटो में टू-टोन्ड ग्रेनाइट थीम वाला डैशबोर्ड मिलेगा.
क्वांटो चार वेरीएंट C2, C4, C6 और C8 में मौजूद है.
क्वांटो के फ्यूल टैंक की क्षमता 55 लीटर है. जबकि इसका माइलेज 17.21 किलोमीटर प्रति लीटर है.
एसयूवी क्वांटो में 7 लोगों के बैठने की जगह है. इसकी आंतरिक साज-सज्जा के अलावा सेफ्टी का भी पूरा ख्याल रखा गया है.
क्वांटो के C2 वेरीएंट में कप होल्डर, फोल्डिंग रियर-सीट, एयर कंडीशनर, पावर स्टीयरिंग, स्टीयरिंग एडजस्टमेंट, ट्यूबलेस टायर, इम्मोबिलाइज़र के अलावा चाइल्ड सेफ्टी लॉक मौजूद है.
क्वांटो के C4 वेरीएंट में कप होल्डर, फोल्डिंग रियर-सीट, एयर कंडीशनर, पावर विंडो, पावर स्टीयरिंग, स्टीयरिंग एडजस्टमेंट, सेंट्रल लॉकिंग, ट्यूबलेस टायर, रियर वॉश वाइपर, इम्मोबिलाइज़र के अलावा चाइल्ड सेफ्टी लॉक मौजूद है.
क्वांटो के C6 वेरीएंट में कप होल्डर, फोल्डिंग रियर-सीट, एएम/एफएम रेडियो, सीडी प्लेयर, एयर कंडीशनर, पावर विंडो, पावर डोर लॉक्स, पावर स्टीयरिंग, स्टीयरिंग एडजस्टमेंट, सेंट्रल लॉकिंग, डिफॉगर (रियर), ट्यूबलेस टायर, फ्रंट फॉग लाइट्स, रियर वॉश वाइपर, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, इम्मोबिलाइज़र के अलावा चाइल्ड सेफ्टी लॉक मौजूद है.
क्वांटो के C8 वेरीएंट में कप होल्डर, फोल्डिंग रियर-सीट, एएम/एफएम रेडियो, सीडी प्लेयर, एयर कंडीशनर, पावर विंडो, पावर डोर लॉक्स, पावर स्टीयरिंग, स्टीयरिंग एडजस्टमेंट, सेंट्रल लॉकिंग, डिफॉगर (रियर), एलोय व्हील्स, ट्यूबलेस टायर, फ्रंट फॉग लाइट्स, रियर वॉश वाइपर, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, ड्राइवर एयर बैग्स, पैसेंजर एयर बैग्स, इम्मोबिलाइज़र के अलावा चाइल्ड सेफ्टी लॉक मौजूद है.
इस कार में ड्राइवर अपनी सीट की ऊंचाई को एडजस्ट कर सकते हैं.
धूप से बचने के लिए सन वाइजर भी मौजूद है. कुल मिलाकर क्वांटो ग्राहकों के लिए कम दाम में अच्छी एसयूवी का बढ़िया विकल्प है.