एप्पल और गूगल के एंड्रायड से मिल रही टक्कर के बीच माइक्रोसाफ्ट ने अपने अग्रणी आपरेटिंग सिस्टम विंडोज का नवीनतम संस्करण विंडोज-8 पेश किया.
विंडोज-8 को इस तरह से डिजाइन किया गया है कि यह सभी कंप्यूटरों, टैबलेट एवं स्मार्टफोन पर काम करेगा.
विंडोज-8 को टच स्क्रीन (टैबलेट के साथ) और माउस एवं कीबोर्ड (डेस्कटाप) से चलाया जा सकता है.
नया आपरेटिंग सिस्टम विंडोज-8 एक नए स्टार्ट स्क्रीन के साथ आया है.
माइक्रोसाफ्ट इंडिया के चेयरमैन भास्कर प्रमाणिक ने बताया, ‘यह हमारे लिए सबसे बड़ी पेशकशों में से एक है. विंडोज-8 को इस तरह से डिजाइन किया गया है कि सभी प्लेटफार्मों पर काम करेगा.’
विशेषज्ञों के मुताबिक, जहां माइक्रोसाफ्ट का डेस्कटाप खंड में अब भी दबदबा है, स्मार्टफोन और टैबलेट खंड में इसकी बाजार हिस्सेदारी घटी है और इन खंडों में गूगल के एंड्रायड एवं एप्पल का दबदबा है.