रियल स्टेट कंपनी यूनीटेक के संस्थापक अपनी 1 अरब डॉलर के साथ सबसे धनी भारतीयों की सूची में 25वें पायदान पर हैं.
सेरुम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के सीएमडी क्यूरुस पूनेवाला अपनी कुल संपत्ति 2 अरब डॉलर के साथ 24वें पायदान पर हैं.
हिरो होंडा ग्रुप के संस्थापक बृजमोहन लाल मुंजाल की कुल संपत्ति 2.2 अरब डॉलर बताई गई है. सबसे धनी भारतीयों की सूची में मुंजाल 22वें पायदान पर हैं.
इस्सल ग्रुप के चेयरमैन सुभाष चंद्रा अपनी कुल संपत्ति 2.7 अरब डॉलर के साथ सबसे धनी भारतीयों की सूची में 18वें पायदान पर हैं.
रेनबैक्सी के मालविंदर और शिवेंदर सिंह अपनी कुल संपत्ति 3 अरब डॉलर के साथ सबसे धनी भारतीयों की सूची में 17वें पायदान पर हैं.
कोटक महिंद्रा बैंक के वाइस-चेयरमैन एवं एमडी उदय कोटक अपनी कुल संपत्ति 3.3 अरब डॉलर के साथ सबसे धनी भारतीयों की सूची में 16वें पायदान पर हैं.
एचसीएल टेक्नोलॉजी के चेयरमैन शिव नाडार अपनी कुल संपत्ति 3.7 अरब डॉलर के साथ सबसे धनी भारतीयों की सूची में 15वें पायदान पर हैं.
सन फर्मास्यूटिकल के चेयरमैन दिलीप सांघवी की कुल संपत्ति 4.1 अरब डॉलर है और सबसे धनी भारतीयों की सूची में वे 14वें पायदान पर हैं.
गोदरेज ग्रुप के आदि गोदरेज अपनी कुल संपत्ति 5.4 अरब डॉलर के साथ सबसे धनी भारतीयों की सूची में 12वें पायदान पर हैं.
ब्रिटेन में कार्यरत वेदांता रिसोर्सेज कॉपर्रेशन के संस्थापक और कार्यकारी चेयरमैन अनिल अग्रवाल अपनी 6.3 अरब डॉलर की संपत्ति के साथ सबसे धनी भारतीयों की सूची में 11वें पायदान पर हैं.
अडनी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडनी की कुल संपत्ति 6.4 अरब डॉलर बताई गई है और सबसे धनी भारतीयों की सूची में दसवें नंबर पर हैं.
आदित्य बिड़ला ग्रुप के चेयरमैन कुमार मंगलम बिड़ला सबसे धनी भारतीयों की सूची में नौवें नंबर हैं. उनकी कुछ संपत्ति 7.8 अरब डॉलर बताई गई है.
भारती ग्रुप के चेयरमैन और एमडी सुनील मित्तल की कुल संपत्ति 8.2 अरब डॉलर है और सबसे धनी भारतीयों की सूची में वे आठवें पायदान पर हैं.
अपनी कुल संपत्ति 12 अरब डॉलर के साथ जिंदल स्टील के गैर-कार्यकारी चेयरपर्सन सावित्री जिंदल सबसे धनी भारतीयों की सूची में सातवें पायदान पर हैं.
डीएलएफ यूनीवर्सल के चेयरमैन और सीईओ कुशल पाल सिंह की कुल संपत्ति 13.5 अरब डॉलर हैं. पत्रिका के अनुसार सबसे धनी भारतीयों की सूची में वे छठे पायदान पर हैं.
एस्सार ग्रुप के शशि एवं रवि रुइयां की कुल संपत्ति 13.6 अरब डॉलर बताई गई है और सूची में वे पांचवें पायदान पर हैं.
विप्रो के चेयरमैन अजीम प्रेमजी सबसे धनी भारतीय उद्योगपतियों की सूची में चौथे नंबर पर हैं. उनकी कुल संपत्ति 14.9 अरब डॉलर आंकी गई है.
सबसे धनी भारती उद्योगपतियों की सूची में अनिल अंबानी तीसरे पायदान पर हैं. उनकी कुल संपत्ति 17.5 अरब डॉलर आंकी गई है.
अप्रवासी भारतीय उद्योगपति लक्ष्मी मित्तल सबसे धनी भारतीयों की सूची में दूसरे पायदान पर हैं. उनकी कुल संपत्ति 30 अरब डॉलर है.
फोर्ब्स पत्रिका के अनुसार रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी 32 अरब डॉलर के साथ भारत के सबसे धनी उद्योगपति हैं.