मुकेश अंबानी ने दुनिया भर में सबसे अमीर भारतीय होने की अपनी हैसियत बरकरार रखी है. फोर्ब्स मैगजीन के अनुसार, लगातार पांचवें साल भी वह सबसे अमीर भारतीय बने हुए हैं. उनकी कुल संपत्ति 21 बिलियन डॉलर आंकी गई है. हालांकि पिछले तीन सालों में उनकी दौलत में लगातार गिरावट दर्ज की गई है.
धनवानों की सूची में इस्पात क्षेत्र के दिग्गज मित्तल की हैसियत तीन अरब डॉलर घटकर 16 अरब डॉलर बताई गई है. वह सूची में दूसरे स्थान पर हैं.
फोर्ब्स की सूची के अनुसार मित्तल के बाद सूचना प्रौद्योगिकी दिग्गज अजीम प्रेमजी है. उनकी कुल संपत्ति 12.2 अरब डॉलर आंकी गई है.
निर्माण कंपनी तथा टाटा समूह का प्रमुख शेयरधारक शापुरजी पलोनजी समूह के मुखिया पलोनजी मिस्त्री (9.8 अरब डॉलर) चौथे स्थान पर हैं.
दवा कंपनी सन फार्मा के दिलीप सांघवी (9.2 अरब डॉलर) शीर्ष अमीर भारतीयों की सूची में पांचवें स्थान पर है.
टॉप के अमीर भारतीयों की लिस्ट में आदि गोदरेज (9 अरब डॉलर) छठे स्थान पर हैं.
इसके बाद 8.2 अरब डॉलर की संपत्ति के साथ सावित्री जिंदल सातवें स्थान हैं.
इसके बाद यानी आठवें नंबर हैं शशि और रवि रूइया. उनकी संपत्ति 8.1 अरब डॉलर आंकी गई है.
इसके बाद हैं हिंदुजा ब्रदर्स. इनकी संपत्ति 8 अरब डॉलर आंकी गई है.
दसवें नंबर पर हैं कुमार मंगलम बिड़ला. इनकी संपत्ति है 7.8 अरब डॉलर.