scorecardresearch
 
Advertisement
बिजनेस

भारत में रोल्‍स रॉयस फैंटम सीरीज-2 कार हुई लॉन्च

भारत में रोल्‍स रॉयस फैंटम सीरीज-2 कार हुई लॉन्च
  • 1/11
भारतीय बाजार में एक से बढ़कर एक शानदार कारों को पेश करने वाली प्रमुख ब्रिटिश कार निर्माता कंपनी रोल्‍स रॉयस ने अपने वाहनों के रेंज में एक शानदार इजाफा किया है. रोल्‍स रॉयस ने अपनी बेहतरीन कार फैंटम सीरीज-2 को लॉन्च किया.
भारत में रोल्‍स रॉयस फैंटम सीरीज-2 कार हुई लॉन्च
  • 2/11
मुंबई में 21 सितंबर 2012 को रोल्स रॉयस मोटर कार्स के जनरल मैनेजर (इमर्जिंग मार्केट्स- एशिया) हरफ्रीड हसेनोएरी ने इस कार के साथ लॉन्च के बाद पोज देते हुए.
भारत में रोल्‍स रॉयस फैंटम सीरीज-2 कार हुई लॉन्च
  • 3/11
इस कार को भी कंपनी ने एक्‍सटेंड व्‍हील बेस पर पेश किया है. रोल्‍स रॉयस ने अपनी इस शानदार कार को बीते जेनेवा ऑटो एक्‍सपो में दुनिया के सामने प्रदर्शित किया था.
Advertisement
भारत में रोल्‍स रॉयस फैंटम सीरीज-2 कार हुई लॉन्च
  • 4/11
रोल्‍स रॉयस के सीईओ टॉस्‍टेन मूलर ओटोवॉस ने बताया कि फैंटम सीरीज-2 एक बेहद ही शानदार कार है इस कार में कंपनी ने सारी आधुनिक तकनीकियों का प्रयोग किया है.
भारत में रोल्‍स रॉयस फैंटम सीरीज-2 कार हुई लॉन्च
  • 5/11
इस कार को भारत में काफी पसंद किया जाएगा. इससे पहले बीजिंग ऑटो एक्सपो में ये कार लॉन्च हो चुकी है.
भारत में रोल्‍स रॉयस फैंटम सीरीज-2 कार हुई लॉन्च
  • 6/11
नई फैंटम सीरीज2 में कंपनी ने न केवल डिजायन में परिवर्तन किया है बल्कि तकनीकी के मामले में भी यह कार काफी शानदार है.
भारत में रोल्‍स रॉयस फैंटम सीरीज-2 कार हुई लॉन्च
  • 7/11
इस कार में कंपनी ने बेहतरीन 8-स्‍पीड ऑटोमेटिक ट्रांसमिसन गियर बॉक्‍स का प्रयोग किया है, लेकिन कंपनी का दावा है कि नई फैंटम सीरीज-2 पिछले मॉडल की तुलना में 10 प्रतिशत कम इंधन की खपत करती है.
भारत में रोल्‍स रॉयस फैंटम सीरीज-2 कार हुई लॉन्च
  • 8/11
वहीं कंपनी ने इस कार में सैटनैव का बेहतरीन 8 इंच का टच स्‍क्रीन डिसप्‍ले का भी प्रयोग किया है.

भारत में रोल्‍स रॉयस फैंटम सीरीज-2 कार हुई लॉन्च
  • 9/11
मुंबई में 21 सितंबर 2012 को रोल्स रॉयस मोटर कार्स के जनरल मैनेजर (इमर्जिंग मार्केट्स- एशिया) हरफ्रीड हसेनोएरी ने इस कार के साथ लॉन्च के बाद पोज देते हुए.
Advertisement
भारत में रोल्‍स रॉयस फैंटम सीरीज-2 कार हुई लॉन्च
  • 10/11
इस कार का भारत में लंबे समय से इंतजार हो रहा था.

भारत में रोल्‍स रॉयस फैंटम सीरीज-2 कार हुई लॉन्च
  • 11/11
कार का भारत में हिट होना तय माना जा रहा है. हालांकि इसके लिए काफी पैसे खर्च करने पड़ेंगे.

Advertisement
Advertisement