scorecardresearch
 
Advertisement
बिजनेस

इस गर्मी AC और कूलर लें किराये पर, घर बैठे ही ऐसे करें बुक

इस गर्मी AC और कूलर लें किराये पर, घर बैठे ही ऐसे करें बुक
  • 1/10
गर्मी आ चुकी है. धीरे-धीरे घर में बिना कूलर और एयर कंडीशनर (AC) के रह पाना मुश्क‍िल होने लगा है. ऐसे में अगर आप सोच रहे हैं कि आप भी अपने घर में एसी या कूलर लगवा लें, तो अब आप यह काम बड़ी आसानी से कर सकते हैं.
इस गर्मी AC और कूलर लें किराये पर, घर बैठे ही ऐसे करें बुक
  • 2/10
आप चाहें तो एसी व कूलर किराये पर ले सकते हैं. एसी व कूलर को किराये पर लेने के लिए आपको कहीं जाने की जरूरत भी नहीं है. आप अपने घर पर बैठकर ही इन दोनों चीजों को किराये पर ले सकते हैं.
इस गर्मी AC और कूलर लें किराये पर, घर बैठे ही ऐसे करें बुक
  • 3/10
दरअसल कई ऐसे रेंटल मार्केटप्लेस हैं, जो आपको किराये पर एसी, कूलर, रेफ्र‍िजरेटर समेत अन्य सामान देते हैं.
Advertisement
इस गर्मी AC और कूलर लें किराये पर, घर बैठे ही ऐसे करें बुक
  • 4/10
इसमें कई कंपनी शामिल हैं. GrabOnRent.com, rentomo और rentickle समेत अन्य कई ऐसे रेंटल मार्केटप्लेस हैं, जहां से आप आसानी से किराये पर यह सामान ले सकते हैं.
इस गर्मी AC और कूलर लें किराये पर, घर बैठे ही ऐसे करें बुक
  • 5/10
इन ऑनलाइन रेंटल मार्केट प्लेस से आप महज 200 रुपये से लेकर 2000 रुपये तक के किराये पर सामान ले सकते हैं. ग्रैबऑनरेंट के मुताबिक अगर आप इस मार्केटप्लेस से एसी व कूलर किराये पर ले रहे हैं ,तो इसके लिए आपको 799 से लेकरि 2049 रुपये तक चुकाने पड़ सकते हैं. दूसरी कंपनियों का रेट भी इसी हिसाब से है.
इस गर्मी AC और कूलर लें किराये पर, घर बैठे ही ऐसे करें बुक
  • 6/10
ऐसे करें बुक:
एसी व कूलर किराये पर बुक करने के लिए आपको कहीं जाने की जरूरत नहीं है. आपको अपने घर पर बैठकर इन कंपनियों के किसी भी एक की वेबसाइट पर पहुंचकर मनपसंद एसी व कूलर चुनना है और उसे बुक कर देना है.
इस गर्मी AC और कूलर लें किराये पर, घर बैठे ही ऐसे करें बुक
  • 7/10
कुछ घंटों में ही डिलीवरी:
रेंटल मार्केटप्लेस पर पहुंचकर आप जैसे ही बुक‍िंग करेंगे, वैसे ही ये कंपनियां आपको कुछ घंटों के भीतर डिलीवरी भी दे देंगी. कुछ रेंटल मार्केटप्लेस आपको फ्री इंस्टॉलेशन की सुविधा भी देते हैं.
इस गर्मी AC और कूलर लें किराये पर, घर बैठे ही ऐसे करें बुक
  • 8/10
हालांकि सामान किराये पर लेने से पहले आपको केवाईसी की एक प्रक्रिया को भी पूरा करना होता है. इसमें किराये का अनुबंध समेत अन्य चीजें होती हैं. दरअसल सामान की सुरक्षा को पुख्ता बनाए रखने के लिए कंपनियां यह कदम उठाती हैं.
इस गर्मी AC और कूलर लें किराये पर, घर बैठे ही ऐसे करें बुक
  • 9/10
इस तरह आप इस गर्मी कम खर्च में ही एसी और कूलर का मजा ले सकते हैं. हालांकि इन मार्केटप्लेस से कुछ भी सामान किराये पर लेने से पहले आपको कुछ बातें हमेशा ध्यान रखनी चाहिए.
Advertisement
इस गर्मी AC और कूलर लें किराये पर, घर बैठे ही ऐसे करें बुक
  • 10/10
रखें ये ध्यान:
अगर आप इन प्लैटफॉर्म से किराये पर सामान ले रहे हैं, तो पहले इससे जुड़े नियम व शर्तों को अच्छे से समझ लें और इससे जुड़े अपने सवालों के जवाब हासिल कर लें. इससे आपको किसी भी तरह के नुकसान से बचने में मदद मिलेगी. (सभी फोटो प्रतीकात्मक)
Advertisement
Advertisement