scorecardresearch
 
Advertisement
बिजनेस

न मंदी-न कोरोना असर, इस शेयर ने सालभर में एक लाख को बनाया 7.66 लाख

न मंदी-न कोरोना असर, इस शेयर ने सालभर में एक लाख को बनाया 7.66 लाख
  • 1/8
पहले देश में आर्थिक मंदी की आहट से हर तरह के निवेश को झटका लगा था, और अब कोरोना संकट की वजह से आर्थिक गतिविधियों की रफ्तार थम गई हैं. इस महामारी की वजह से शेयर बाजार का सबसे ज्यादा बुरा हाल है. अब करीब शेयर बाजार अपने उच्चतम स्तर से करीब 20 फीसदी नीचे है. (Photo: File)
न मंदी-न कोरोना असर, इस शेयर ने सालभर में एक लाख को बनाया 7.66 लाख
  • 2/8
दरअसल, पिछले एक साल में हर तरह के निवेश को झटका लगा है. खासकर शेयर बाजार के निवेशक सकते में हैं. क्योंकि मार्च में कोरोना की वजह से शेयर बाजार अपने हाई से 35 फीसदी तक नीचे लुढ़क गया था. लेकिन इस संकट के दौर में भी एक शेयर ने अपने निवेशकों को मालामाल कर दिया है. (Photo: File)
न मंदी-न कोरोना असर, इस शेयर ने सालभर में एक लाख को बनाया 7.66 लाख
  • 3/8
दरअसल अडानी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड को एक बड़ा कॉन्ट्रैक्ट मिला है, जिससे कंपनी चर्चा में है, और इससे कंपनी के शेयरों में तेजी देखने को मिल रही है. लेकिन इस शेयर पिछले एक साल में निवेशकों को खूब पैसा बनाकर दिया है. (Photo: File)
Advertisement
न मंदी-न कोरोना असर, इस शेयर ने सालभर में एक लाख को बनाया 7.66 लाख
  • 4/8
अडानी ग्रीन एनर्जी के शेयर पर नजर डालें तो पिछले एक साल में इसने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा. चाहे मंदी की आहट और या फिर कोरोना संकट, इस शेयर ने हर दिन नई ऊंचाई को छुआ है. पिछले एक साल में अडानी ग्रीन एनर्जी ने लगभग 7 गुना से ज्यादा रिटर्न दिया है. (Photo: File)
न मंदी-न कोरोना असर, इस शेयर ने सालभर में एक लाख को बनाया 7.66 लाख
  • 5/8
10 जून 2019 को बीएसई पर अडानी ग्रीन एनर्जी के शेयर का भाव 42.85 रुपये था, जबकि ठीक एक साल के बाद 10 जून 2020 को शेयर 328.35 रुपये पर बंद हुआ. इस हिसाब से अगर किसी ने 10 जून 2019 को अडानी ग्रीन एनर्जी के शेयर में 1 लाख रुपये लगाया होगा, तो वह निवेश 10 जून 2020 को बढ़कर 7.66 लाख रुपये हो गया होगा. (Photo: File)
न मंदी-न कोरोना असर, इस शेयर ने सालभर में एक लाख को बनाया 7.66 लाख
  • 6/8
यही नहीं, नए कॉन्ट्रैक्ट मिलने की खबर से शेयर में फिर जोरदार तेजी देखी जा रही है. गुरुवार को शेयर बाजार में बड़ी गिरावट दर्ज की गई, लेकिन इसके बावजूद अडानी ग्रीन एनर्जी के शेयर करीब डेढ़ फीसदी चढ़कर 332.90 रुपये पर बंद हुआ. (Photo: File)
न मंदी-न कोरोना असर, इस शेयर ने सालभर में एक लाख को बनाया 7.66 लाख
  • 7/8
बता दें, इसी हफ्ते अडानी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड को दुनिया का सबसे बड़ा सोलर पावर प्लांट बनाने का ठेका मिला है. इसके तहत गौतम अडानी की कंपनी  8,000 मेगावॉट का सोलर पावर प्लांट तैयार करेगी और 2,000 मेगावाट की एक घरेलू सौर पैनल विनिर्माण क्षमता स्थापित करेगी. (Photo: File)
न मंदी-न कोरोना असर, इस शेयर ने सालभर में एक लाख को बनाया 7.66 लाख
  • 8/8
कंपनी ने बताया कि दुनिया में ये अपनी तरह का सबसे बड़ा ठेका है, और इसके लिए 45,000 करोड़ रुपये का निवेश किया जाएगा और इससे करीब चार लाख लोगों को प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से रोगजार मिलेगा. (Photo: File)
Advertisement
Advertisement