हाउसिंग डेवलपमेंट इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड (HDIL) कंपनी बिकने की कगार पर है. HDIL की बिक्री दिवाला (NCLT) प्रक्रिया के तहत की जाएगी. खरीदारों में कई बड़े उद्योग घरानों के नाम सामने आ रहे हैं. (Photo: File)
मिल रही जानकारी के मुताबिक अडाणी प्रॉपर्टीज समेत 6 कंपनियों ने कर्ज में
डूबी HDIL के अधिग्रहण में दिलचस्पी दिखाई है. अडाणी प्रॉपर्टीज के अलावा
सुरक्षा एसेट रिकंस्ट्रक्शन और सनटेक रियलिटी ने खरीदने को लेकर अपनी रुचि
जाहिर की है. (Photo: File)
दरअसल (HDIL) ने शेयर बाजार को संभावित आवेदकों की अस्थाई सूची भेजी है. इस
कंपनी के मालिक राकेश वधावन और सारंग वधावन हैं, जो पीएमसी बैंक घोटाले के
आरोप में जेल में हैं. (Photo: File)
अडानी समूह मुंबई के प्रॉपर्टी सेक्टर में पहले से ही मौजूद है. यह ग्रुप मुंबई के भायखला इलाके में प्रॉपर्टी डेवलप कर रही है. एचडीआईएल के खरीदने से अडानी का मुंबई में कारोबार और बढ़ जाएगा. (Photo: File)
एचडीआईएल की सूचना के मुताबिक ईओआई की अंतिम तारीख 31 जुलाई तय की गई थी. इस दौरान कुल 6 कंपनियों ने ईओआई से संबंधित आवेदन किया है. हालांकि इंटरनेशनल असेट रिकंस्ट्रक्शन कंपनी ने आईबीसी की धारा 29 ए के तहत अंडरटेकिंग प्रस्तुत नहीं किया है.
गौरतलब है कि पीएमसी बैंक में एचडीआईएल का खाता है. इस कंपनी ने बैंक से करीब 2500 करोड़ रुपये का लोन लिया था, जिसे चुकाया नहीं गया. लोन की राशि न चुकाने की वजह से बैंक की हालत खराब हो गई, वह अपने खाताधारकों को भी पैसे देने की स्थिति में नहीं रहा. (Photo: File)
एचडीआईएल एक रियल एस्टेट डेवलपमेंट कंपनी है, इस कंपनी का एक दशक पहले बड़ा कारोबार था. साल 2008 में HDIL का शेयर 1000 रुपये से ऊपर हुआ करता था, उसके बाद गिरते-गिरते शेयर की कीमत 1.5 रुपये तक करीब पहुंच गई. फिलहाल 3 रुपये के आसपास कारोबार कर रहा है. (Photo: File)