scorecardresearch
 
Advertisement
बिजनेस

बंद होगी डेबिट-क्रेडिट कार्ड की ये सुविधा, 16 मार्च है डेडलाइन

बंद होगी डेबिट-क्रेडिट कार्ड की ये सुविधा, 16 मार्च है डेडलाइन
  • 1/7
अगर आप डेबिट और क्रेडिट कार्ड का ऑनलाइन ट्रांजैक्‍शन के लिए इस्‍तेमाल करते हैं तो आपके लिए एक जरूरी खबर है. 16 मार्च के बाद कुछ खास तरह के डेबिट और क्रेडिट कार्ड की ऑनलाइन सुविधा बंद हो सकती है. आइए समझते हैं पूरे मामले को...
बंद होगी डेबिट-क्रेडिट कार्ड की ये सुविधा, 16 मार्च है डेडलाइन
  • 2/7
दरअसल, बीते दिनों रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने एक नोटिफिकेशन जारी किया था. नोटिफिकेशन के मुताबिक 16 मार्च 2020 तक आपने क्रेडिट/ डेबिट कार्ड से ऑनलाइन या कॉन्टैक्टलेस ट्रांजैक्शन नहीं किया है तो यह सुविधा बंद हो जाएगी.
बंद होगी डेबिट-क्रेडिट कार्ड की ये सुविधा, 16 मार्च है डेडलाइन
  • 3/7
ऐसे में अगर आप चाहते हैं कि ये सुविधा आपके कार्ड में जारी रहे तो इसके लिए 16 मार्च से पहले कम से कम एक बार ऑनलाइन और कॉन्टैक्टलेस ट्रांजैक्शन करना होगा.
Advertisement
बंद होगी डेबिट-क्रेडिट कार्ड की ये सुविधा, 16 मार्च है डेडलाइन
  • 4/7
बता दें कि कॉन्टैक्टलेस टेक्नॉलजी की मदद से कार्ड होल्डर को ट्रांजैक्शन के लिए स्वाइप करने की जरूरत नहीं होती है.

बंद होगी डेबिट-क्रेडिट कार्ड की ये सुविधा, 16 मार्च है डेडलाइन
  • 5/7
इसके अलावा 16 मार्च से डोमेस्टिक, इंटरनेशनल, पीओएस ट्रांजैक्शन, एटीएम ट्रांजैक्शन लिमिट ऑन/ऑफ करने की भी सुविधा मिलेगी.
बंद होगी डेबिट-क्रेडिट कार्ड की ये सुविधा, 16 मार्च है डेडलाइन
  • 6/7
आरबीआई ने ये सुविधा ऑनलाइन फ्रॉड से बचाने के लिए शुरू की है. इसके जरिए ग्राहक खुद ही अपने कार्ड को बंद या एक्‍टिव कर सकेंगे. इसके अलावा कार्ड के स्टेटस में किसी तरह का बदलाव होने पर कार्ड होल्डर को अलर्ट जाएगा.
बंद होगी डेबिट-क्रेडिट कार्ड की ये सुविधा, 16 मार्च है डेडलाइन
  • 7/7
बता दें कि आरबीआई ने फ्रॉड को रोकने के लिए सभी तरह के कार्ड में बदलाव भी किया है. इसके तहत मैग्नेटिक स्ट्राइप वाले कार्ड को ईएमवी चिप वाले कार्ड में बदलने को कहा गया था. इसके बाद बैंकों ने अपने ग्राहकों के कार्ड बदलने शुरू कर दिए थे.

Advertisement
Advertisement