scorecardresearch
 
Advertisement
बिजनेस

फेस्ट‍िव ऑफर्स में खरीदारी से पहले चेक कर लें सही दाम, होगा फायदा

फेस्ट‍िव ऑफर्स में खरीदारी से पहले चेक कर लें सही दाम, होगा फायदा
  • 1/8
ऑनलाइन शॉपिंग पोर्टल अमेजन और फ्ल‍िपकार्ट ने बुधवार से अपने फेस्ट‍िवल ऑफर्स शुरू कर दिए हैं. इन ऑफर्स में 10 फीसदी से लेकर 90 फीसदी तक छूट दिए जाने का दावा कंपनियों की तरफ से किया जा रहा है. (Photo: Reuters)
फेस्ट‍िव ऑफर्स में खरीदारी से पहले चेक कर लें सही दाम, होगा फायदा
  • 2/8
लेक‍िन फेस्ट‍िवल ऑफर्स में सिर्फ भारी-भरकम डिस्काउंट का लेबल देखकर खरीदारी न करें. क्योंकि कई उत्पादों पर ड‍िस्काउंट की बात तो की जाती है, लेक‍िन कई बार ऐसा होता नहीं है. (Photo: Reuters)
फेस्ट‍िव ऑफर्स में खरीदारी से पहले चेक कर लें सही दाम, होगा फायदा
  • 3/8
कई बार ऑनलाइन शॉपिंग पोर्टल पर दावा किया जाता है कि आपको किसी एक प्रोडक्ट पर भारी छूट दी जा रही है. लेक‍िन जब आप उस उत्पाद की असली कीमत चेक करते हैं, तो पता चलता है कि ऐसा नहीं है. (Photo: Reuters)
Advertisement
फेस्ट‍िव ऑफर्स में खरीदारी से पहले चेक कर लें सही दाम, होगा फायदा
  • 4/8
इसलिए जब भी आप किसी उत्पाद को खरीद रहे हों, तो उसकी असली कीमत चेक कर ये जरूर सुन‍िश्च‍ित कर लें कि ऑनलाइन शॉपिंग पोर्टल की तरफ से किया जा रहा दावा सही है या नहीं. या फिर इस डील से आपको फायदा हो रहा है या नहीं?  (Photo: Reuters)
फेस्ट‍िव ऑफर्स में खरीदारी से पहले चेक कर लें सही दाम, होगा फायदा
  • 5/8
ऐसा नहीं है कि इन फेस्ट‍िव ऑफर्स में कंपनियां भारी छूट नहीं देती हैं, लेकिन कई जगहों पर ऐसा भी देखने को मिल जाता है. इससे बचने का सबसे अच्छा तरीका है कि आप किसी भी उत्पाद का सही दाम पता कर लें. (Photo: Reuters)
फेस्ट‍िव ऑफर्स में खरीदारी से पहले चेक कर लें सही दाम, होगा फायदा
  • 6/8
कैसे करें?
जब भी आप किसी भी ऑनलाइन शॉपिंग पोर्टल से खरीदारी करें. इस दौरान आप जिस भी उत्पाद को खरीद रहे हैं, तो उस कंपनी की आध‍िकारिक वेबसाइट पर जाकर उसका सही दाम पता जरूर करें. (Photo: Reuters)
फेस्ट‍िव ऑफर्स में खरीदारी से पहले चेक कर लें सही दाम, होगा फायदा
  • 7/8
ये काम भी करें:
सिर्फ सही दाम ही नहीं. कई बार अलग-अलग शॉपिंग पोर्टल पर आपको अलग-अलग ड‍िस्काउंट दिए जाते हैं. ऐसे में दो उत्पादों के बीच तुलना कर खरीदारी करने पर आपको ज्यादा फायदा हो सकता है. (Photo: Reuters)
फेस्ट‍िव ऑफर्स में खरीदारी से पहले चेक कर लें सही दाम, होगा फायदा
  • 8/8
इस काम में आपका थोड़ा समय जरूर लगेगा लेक‍िन आप किसी उत्पाद को छूट के धोखे में लेने से बच जाएंगे. यही नहीं, अलग-अलग  साइट्स पर एक ही उत्पाद की कीमतों की तुलना कर आप उस पर ज्यादा छूट भी हासिल कर सकते हैं. (Photo: Reuters)
Advertisement
Advertisement