scorecardresearch
 
Advertisement
बिजनेस

बदले की आग में धधक रहे अमेरिका-ईरान, जानें- सैन्य ताकत में कौन भारी

बदले की आग में धधक रहे अमेरिका-ईरान, जानें- सैन्य ताकत में कौन भारी
  • 1/9
आज पूरी दुनिया में तीसरे विश्व युद्ध की चर्चा हो रही है. पहले अमेरिका ने इराक में ड्रोन हमले से ईरान के 62 वर्ष के मेजर जनरल कासिम सुलेमानी को मार गिराया, उसके जवाब में ईरान ने बीती रात बगदाद में अमेरिकी दूतावास पर ताबड़तोड़ राकेट दागे, और अमेरिकी फौजी बेस पर भी हमला किया गया. ऐसे में दोनों देशों के बीच जंग जैसा माहौल बना हुआ है. इराक ने हमले के बाद बगदाद के आसपास इमरजेंसी लगा दी गई है. (Photo: File)
बदले की आग में धधक रहे अमेरिका-ईरान, जानें- सैन्य ताकत में कौन भारी
  • 2/9
अमेरिका और ईरान के बीच तनाव से दुनिया पर असर पड़ना शुरू हो गया है. दुनियाभर में तेल की कीमतों में करीब 4 फीसदी की बढ़ोतरी हो चुकी है. दुनिया के ज्यादातर शेयर बाजार भी गिर चुके हैं और कई देशों में सोने की कीमतें बढ़ गई हैं. क्योंकि दोनों देशों के साथ विश्व की कुछ शक्तियां हैं. (Photo: File)
बदले की आग में धधक रहे अमेरिका-ईरान, जानें- सैन्य ताकत में कौन भारी
  • 3/9
सऊदी अरब और अमेरिका की तरह इजरायल भी ईरान को अपना दुश्मन नंबर एक मानता है. ईरान के साथ चीन, रूस, यमन, लेबनान और सीरिया जैसे देश हैं. ऐसे में अगर तीसरा विश्व युद्ध होता है तो इसका खामियाजा पूरी दुनिया को भुगतनी पड़ेगी. सामरिक शक्ति के हिसाब से अमेरिका ईरान से बहुत आगे है. आइए जानते हैं दोनों देशों की सैन्य ताकत के बारे में. (Photo: File)
Advertisement
बदले की आग में धधक रहे अमेरिका-ईरान, जानें- सैन्य ताकत में कौन भारी
  • 4/9
अमेरिका की सैन्य ताकत
अमेरिका के पास दुनिया की सबसे ताकतवर और विशालकाय सेना है. सैन्य क्षमताओं की रैंकिंग करने वाली वेबसाइट ग्लोबल फायर पावर ने अमेरिका को सैन्य क्षमता के मामले में पूरी दुनिया में नंबर वन पर है. वहीं ईरान की रैकिंग 14वीं है. अमेरिका और ईरान के रक्षा बजट में भारी अंतर है. अमेरिका का रक्षा बजट 716 बिलियन डॉलर है, जबकि ईरान का बजट मात्र 6.3 बिलियन डॉलर है. (Photo: File)

बदले की आग में धधक रहे अमेरिका-ईरान, जानें- सैन्य ताकत में कौन भारी
  • 5/9
अमेरिका के पास ईरान से ज्यादा हथियार
अमेरिका के पास एयरक्राफ्ट और हेलिकॉप्टरों की संख्या कुल 10170 है, वहीं ईरान के पास महज 512 एयरक्राफ्ट और हेलिकॉप्टर हैं. अमेरिका के पास टैंक और तोप कुल 48 हजार 422 है, जबकि ईरान के पास 8 हजार 577 है. ईरान के पास 2,895 टैंक हैं, वहीं अमेरिका के पास इससे करीब 3 गुना ज्यादा 8725 टैंक हैं. (Photo: File)
बदले की आग में धधक रहे अमेरिका-ईरान, जानें- सैन्य ताकत में कौन भारी
  • 6/9
एक आंकड़े के मुताबिक ईरान के पास 407 कॉम्बैट एयरक्राफ्ट हैं. वहीं अमेरिका के पास इससे 8 गुना ज्यादा करीब 3,318 कॉम्बैट एयरक्राफ्ट हैं. ईरान के पास अटैक करने वाले हेलिकॉप्टर करीब 100 है. वहीं अमेरिका के पास उससे 64 गुना ज्यादा 6,417 हमला करने वाला हेलिकॉप्टर है. (Photo: File)
बदले की आग में धधक रहे अमेरिका-ईरान, जानें- सैन्य ताकत में कौन भारी
  • 7/9
अमेरिका के पास 12 लाख 81 हजार सैनिक हैं, जबकि ईरान के पास सैनिकों की संख्या 5 लाख 23 हजार है. जहाज और पनड्डुबियों के मामले में अमेरिका और चीन आसपास है, अमेरिका के पास जहाज और पनड्डुबियों की संख्या 415 है जबकि ईरान के पास 398 है. (Photo: File)
बदले की आग में धधक रहे अमेरिका-ईरान, जानें- सैन्य ताकत में कौन भारी
  • 8/9
ईरान की ताकत
ईरान के पास ज्यादातर छोटी और मध्यम दूरी तक मार करने वाली मिसाइल क्षमता है. जिनके जरिए ईरान इजराइल, खाड़ी के अरब देश और मध्य पूर्व में अमेरिकी सेना के ठिकानों सहित यूरोप के कुछ हिस्सों तक हमला कर सकता है. (Photo: File)
बदले की आग में धधक रहे अमेरिका-ईरान, जानें- सैन्य ताकत में कौन भारी
  • 9/9
अगर युद्ध के हालात बनते हैं तो ईरान की साफ चेतावनी समझी जाती है कि वो तेल रोककर पूरी दुनिया की अर्थव्यवस्था को पटरी से उतार सकता है. ऐसे में दुनिया के कुछ देश जिससे अमेरिका और ईरान के अच्छे रिश्ते हैं. वो लगातार स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं. और दोनों देशों को संयम से काम लेने की सलाह दे रहे हैं. (Photo: File)

Advertisement
Advertisement
Advertisement