scorecardresearch
 
Advertisement
बिजनेस

1110 रुपये में घर ले जाएं स्कूटी, फुल चार्ज पर करें 60KM तक सफर

1110 रुपये में घर ले जाएं स्कूटी, फुल चार्ज पर करें 60KM तक सफर
  • 1/9
कोरोना संकट की वजह से ऑटो कंपनियां कई तरह की फाइनेंस सुविधाएं दे रही हैं. अब Ampere Vehicle इलेक्ट्रिक स्कूटर महज 1110 रुपये की EMI पर ऑफर कर रहा है. अगर आपका बजट कम है और इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदना चाहते हैं तो यह आपके लिए बेहतर विकल्प साबित हो सकता है.
1110 रुपये में घर ले जाएं स्कूटी, फुल चार्ज पर करें 60KM तक सफर
  • 2/9
 Ampere Vehicles ने Ampere Electric V48 नाम से इलेक्ट्रिक स्कूटर भारत में बिक रहा है. इस स्कूटर की कई
खासयितें हैं. टू-व्हीलर कंपनी की मानें तो कम कीमत होने के बावजूद यह स्कूटर बेहद खास है. और अब कंपनी इसकी बिक्री बढ़ाने के लिए लीज स्कीम लेकर आई है.

1110 रुपये में घर ले जाएं स्कूटी, फुल चार्ज पर करें 60KM तक सफर
  • 3/9
इस खास स्कीम के तहत कंपनी महज 1,110 रुपये महीने पर स्कूटर ऑफर कर रही है. उदाहरण के लिए Ampere Electric V4 की शुरुआती कीमत करीब 34,249 हजार रुपये है, जिसकी जनरल मंथली ईएमआई 1,610 रुपये है. लेकिन लीज प्रोग्राम के तहत यह स्कूटी 1,110 रुपये पर मिल रही है.
Advertisement
1110 रुपये में घर ले जाएं स्कूटी, फुल चार्ज पर करें 60KM तक सफर
  • 4/9
इस स्कीम की शुरुआत 1 अगस्त से बेंगलुरू हो गई है. Ampere के दूसरे स्कूटर पर भी लीज प्रोग्राम उपलब्ध है. ऐम्पियर का जील इलेक्ट्रिक स्कूटर जनरल फाइनेंस पर ईएमआई 3,020 रुपये बैठती है, जबकि लीज पर यह 2,220 रुपये की EMI पर उपलब्ध है.
1110 रुपये में घर ले जाएं स्कूटी, फुल चार्ज पर करें 60KM तक सफर
  • 5/9
एम्पियर इलेक्ट्रिक कंपनी ने व्हीकल लीज स्टार्टअप OTO Capital के साथ मिलकर इस लीज प्रोग्राम लॉन्च किया है. अभी यह लीज स्कीम केवल बेंगलुरू में उपलब्ध है, इस साल के अंत तक यह सुविधा पुणे, हैदराबाद, दिल्ली, चेन्नै और कोचीन में भी शुरू कर दी जाएगी.
1110 रुपये में घर ले जाएं स्कूटी, फुल चार्ज पर करें 60KM तक सफर
  • 6/9
देखने में इसका लुक जितना शानदार है उतने ही इसके फीचर्स दमदार हैं. इस स्कूटर को ऊबड़-खाबड़ रास्तों पर सफर के दौरान कंफर्ट के लिए तैयार किया गया है. यानी रास्त किसी तरह का हो, यह इलेक्ट्रिक स्कूटर राइडर को सफर के दौरान कंफर्ट देगा.
1110 रुपये में घर ले जाएं स्कूटी, फुल चार्ज पर करें 60KM तक सफर
  • 7/9
इस स्कूटर में स्पीड ब्रेकर पर तुरंत ब्रेक और ट्रैफिक सिग्नल पर तुरंत स्टार्ट का फीचर मिलता है. Ampere Electric V48 तीन कलर ऑप्शन में ब्लैक, रैड और ग्रे में उपलब्ध हैं. डाइमेंशन की बात की जाए तो Ampere Electric V48 की लंबाई 1750 mm, चौड़ाई 640 mm, ऊंचाई 1200 mm, व्हीलबेस 1275mm, पैयलोड 100 किलो और कर्ब वेट 66 है.
1110 रुपये में घर ले जाएं स्कूटी, फुल चार्ज पर करें 60KM तक सफर
  • 8/9
अगर पावर की बात की करें तो Ampere Electric V48 में 48 V/24 Ah की Advanced Li-Ion बैटरी दी गई है जो कि 250 W की BLDC इलेक्ट्रिक मोटर को पावर देती है. कंपनी बैटरी के साथ 2 साल की वारंटी दे रही है. वहीं कंट्रोलर, चार्जर, डीसी टू डीसी कंवर्टर मोटर के साथ 1 साल की वारंटी कंपनी दे रही है.
1110 रुपये में घर ले जाएं स्कूटी, फुल चार्ज पर करें 60KM तक सफर
  • 9/9
Ampere Electric V48 की बैटरी को फुल चार्ज होने में 5 से 6 घंटे का वक्त लगेगा. इसे 48 V/6 A चार्जर से फुल चार्ज किया जा सकता है. अगर टॉप स्पीड की बात की जाए तो यह स्कूटर 25 km प्रति घंटे की स्पीड से चल सकता है. फुल चार्ज हो जाने के बाद Ampere Electric V48 स्कूटर से 55 से 60 किलोमीटर का सफर तय किया जा सकता है.
Advertisement
Advertisement
Advertisement