scorecardresearch
 
Advertisement
बिजनेस

फुल चार्ज पर 100km तक चलने वाला इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च, जानें कीमत

फुल चार्ज पर 100km तक चलने वाला इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च, जानें कीमत
  • 1/7
भले ही कोरोना वायरस की वजह से नई कार, स्कूटर और बाइकों की लॉन्चिंग थम गई थीं. लेकिन अब लगातार नई गाड़ियां लॉन्च हो रही हैं. इसी कड़ी में एम्पीयर व्हीकल्स ने अपने मैग्नस प्रो इलेक्ट्रिक स्कूटर को बाजार को उतार दिया है.
फुल चार्ज पर 100km तक चलने वाला इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च, जानें कीमत
  • 2/7
इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की सबसे बड़ी दो खासियतें हैं, यह स्कूटर महज 10 सेकंड में  0-40 kmph की स्पीड पकड़ सकता है. जबकि इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में टॉप स्पीड 55 किलोमीटर प्रति घंटा है. वहीं 2999 रुपये प्री-बुकिंग की सुविधा दी जा रही है.

फुल चार्ज पर 100km तक चलने वाला इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च, जानें कीमत
  • 3/7
Ampere Magnus Pro इलेक्ट्रिक स्कूटर एक बार फुल चार्ज हो जाने पर क्रूज मोड में 80 km की दूरी तय कर सकता है, जबकि इको मोड में 100 km तक दूरी तय कर सकता है. इसमें 1200 वॉट की मोटर और एक 60 वोल्ट लिथियम-आयन बैटरी है.
Advertisement
फुल चार्ज पर 100km तक चलने वाला इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च, जानें कीमत
  • 4/7
 एम्पीयर व्हीकल्स के मैग्नस प्रो इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत (एक्स-शोरूम) 73,990 रुपये है. बेंगलुरु में यह इलेक्ट्रिक स्कूटर बिक्री के लिए उपलब्ध है. वहीं दूसरे शहरों में ग्राहकों को इस स्कूटर के लिए 30 से 60 दिनों तक इंतजार करना पड़ सकता है.
फुल चार्ज पर 100km तक चलने वाला इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च, जानें कीमत
  • 5/7
यह स्कूटर 4 कलर ब्लूइश पील व्हाइट, मेटालिक रेड, ग्रेफाइट ब्लैक, गोल्डन येलो में उपलब्ध है. इस इलेक्ट्रिक स्कूटर का वजन 82 किलो है. इसमें कोई फास्ट चार्जिंग की सुविधा नहीं है, इसलिए बैटरी को फुल चार्ज होने में 5-6 घंटे का वक्त लगता है.
फुल चार्ज पर 100km तक चलने वाला इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च, जानें कीमत
  • 6/7
फीचर्स की बात की जाए तो इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में एलईडी हैडलैंप, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, LED लाइट, कीलेस एंट्री, एंटी थेफ्ट अलार्म और कंबाइंड ब्रेकिंग सिस्टम (CBS) जैसे फीचर्स दिए गए हैं.
फुल चार्ज पर 100km तक चलने वाला इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च, जानें कीमत
  • 7/7
कोरोना संकट के बीच आर्थिक तंगी को देखते हुए कंपनी ग्राहकों को आसान EMI ऑप्शन की सुविधा मुहैया करा रही है. स्कूटर की खरीद पर स्टैंडर्ड 3 साल की वारंटी दी जा रही है. साथ में एक्स्ट्रा पेमेंट के साथ दो साल और वारंटी बढ़ाने की सुविधा भी है.
Advertisement
Advertisement