scorecardresearch
 
Advertisement
बिजनेस

अब महंगे नहीं रहे एंड्रॉयड फोन | मोबाइल के 15 वर्ष

अब महंगे नहीं रहे एंड्रॉयड फोन  | मोबाइल के 15 वर्ष
  • 1/8
एमटीएस एमटीएजी 3.1
क्या है इसमें: एंड्रॉयड 2.2, 2.8 इंच कैपेसिटिव डिस्प्ले, 256 एमबी रैम, 1000 एमएएच बैटरी, 3 एमपी कैमरा.
एमटीएस के फोन सीडीएमएस टेक्नोलॉजी पर चलते हैं. अपने लाइववायर से थोड़ा महंगे एमटीएस 3.1 में 2.8 इंच का कैपेसिटिव डिस्प्ले है. मैट फिनिश होने की वजह से सुंदर दिखता है. इस फोन में 600 मेगाहर्ट्ज प्रोसेसर के अलावा टास्क मैनेजर और कॉल रिकॉर्डिंग जैसी एप्स हैं. इस सस्ते फोन में 3 मेगापिक्सल फोन के अलावा वीजीए रिकॉर्डिंग की सुविधा इसकी अन्य खूबियों में शुमार है.
अब महंगे नहीं रहे एंड्रॉयड फोन  | मोबाइल के 15 वर्ष
  • 2/8
कार्बन ए 1
क्या है इसमें: एंड्रॉयड 2.2, 2.8 इंच रेसिस्टिव डिस्प्ले, 210 एमबी मेमोरी, 32जीबी तक बढ़े, 3.2 एमपी कैमरा.
सस्ता फोन होने की वजह से कार्बन एंड्रॉयड स्मार्टफोन ए1 का लुक प्लास्टिक से बने फोन जैसा है. इसकी 2.8 इंच की टच स्क्रीन पर उंगली छूने का असर आसानी से नहीं होता. दूसरे एंड्रॉयड फोन्स से अलग इसमें डी-पैड पर नेवीगेशन बटन हैं. 60 एमबी रैम और 600 मेगाहर्ट्ज प्रोसेसर के अलावा इसमें ई-बुक्स पढ़ने, डॉक्यूमेंट देखने, मौसम का हाल जानने के लिए एप्लिकेशंस और फालतू एप्स बंद करने के लिए टास्क मैनेजर है.
अब महंगे नहीं रहे एंड्रॉयड फोन  | मोबाइल के 15 वर्ष
  • 3/8
एलजी ऑप्टिमस नेट
क्या है इसमें: एंड्रॉयड 2.3, 3.2 इंच कैपेसिटिव डिस्प्ले, 150  एमबी स्टोरेज, 32 जीबी तक, 512 एमबी रैम.
ऑप्टिमस वन की सफलता के बाद एलजी के दो एंड्रायड फोन आए हैं जिनमें से ऑप्टिमस नेट बेहतर है. हालांकि ऑप्टिमस सीरीज के पिछले दो फोन एंड्रॉयड 2.2 पर ही चले लेकिन इसका नया फोन नेट जिंजरब्रेड वर्जन 2.3 पर चलता है. इसमें प्रोसेसर 600 से बढ़ाकर 800 मेगाहर्ट्ज का कर दिया गया है और रैम 512 एमबी है. इन कारणों से यह फोन खासा अच्छा हो गया है. फोन के कोनों पर गोलाई की वजह से यह खूबसूरत दिखाई देता है. इस फोन के मल्टीमीडिया फीचर्स में 3.15 मेगापिक्सल कैमरा, एफएम रेडियो, यूट्यूब और गूगल टाक जैसी एप्लिकेशंस शामिल हैं.
Advertisement
अब महंगे नहीं रहे एंड्रॉयड फोन  | मोबाइल के 15 वर्ष
  • 4/8
लावा एस 12
क्या है इसमें: एंड्रॉयड 2.2, 3.2 इंच कैपेसिटिव डिस्प्ले, 120  एमबी मेरोरी, 32 जीबी तक, 5 एमबी कैमरा.
लावा एस12 एक सुंदर एंड्रॉयड स्मार्टफोन है. प्लास्टिक के बावजूद इसके किनारों पर गोलाई और टैक्स्चर का अच्छा इस्तेमाल किया गया है. खासियतों के मामले में यह माइक्रोमेक्स ए70 के समान है. इसमें ऑन बोर्ड 3डी मेनू के बावजूद स्पीड अच्छी है और हर काम को बखूबी अंजाम देता है. इस फोन के साथ जेंगा मोबाइल टीवी एक साल तक मुफ्त में देख सकते हैं. बैटरी 1300 एमएएच की है और साथ में है 2जीबी कार्ड फ्री.
अब महंगे नहीं रहे एंड्रॉयड फोन  | मोबाइल के 15 वर्ष
  • 5/8
एमटीएस लाइववायर
क्या है इसमें: एंड्रॉयड 2.2, 2.8 इंच रेरिस्टिव डिस्प्ले, 3 एमपी कैमरा, 600 मेगाहर्ट्ज प्रोसेसर, 256 एमबी रैम.
एंड्रॉयड की पिच पर सस्ते की जंग का यह चैंपियन फोन है. एमटीएस लाइववायर के लिए सबसे कम पैसे खर्च करने पड़ते हैं. 2.8 इंच रेसिस्टिव डिस्प्ले के अलावा इस फोन में पीछे स्टाइलस दिया गया है. गूगल सर्विसेज़ के अलावा एप्स डाउनलोड करने के लिए इसमें एंड्रॉयड मार्केट का इस्तेमाल आसानी से कर सकते हैं. फोन की कीमत 4,999 रु. है,  एमटीएस पोस्टपेड यूजर्स इसे 2,999 रु. में खरीद सकते हैं. बाकी रकम मासिक किराए, लिमिटेड कॉल्स, डाटा और मैसेज में एडजस्ट होती है.
अब महंगे नहीं रहे एंड्रॉयड फोन  | मोबाइल के 15 वर्ष
  • 6/8
माइक्रोमेक्स ए 70
क्या है इसमें: एंड्रॉयड 2.2, 3.2 इंच कैपेसिटिव डिस्प्ले, 256 एमबी रैम, 5 एमपी कैमरा.
यह कंपनी न केवल दो सिम वाले फोन बना रही है बल्कि यह एंड्रॉयड फोन में भी हाथ आजमा रही है. इसके 3 एंड्रॉयड फोन्स में से एक ए70 में 3.2 इंच की टच स्क्रीन है. मैटलिक लुक के साथ इसके ट्रेडिशनल एंड्रॉयड डिजाइन में चार बटन हैं-बैक, होम, सर्च और ऑप्शंस. फोन के भीतर के हार्डवेयर में 600 मेगाहर्ट्‌ज प्रोसेसर और 256 एमबी रैम है. यह फोन न सुपर फास्ट है और न सुस्त. इसकी सैमसंग गैलेक्सी एस से तुलना नहीं की जा सकती. ऑनस्क्रीन की-बोर्ड औसत है. बैटरी डेढ़ दिन चल सकती है. इसमें वाइफाइ, ब्लूटूथ, 3जी के अलावा म्युजिक, वीडियो, एफएम प्लेयर्स हैं.
अब महंगे नहीं रहे एंड्रॉयड फोन  | मोबाइल के 15 वर्ष
  • 7/8
मोटोरोला फायर
क्या है इसमें: एंड्रॉयड 2.3, 2.8 इंच कैपेसिटिव डिस्प्ले, क्वर्टी, मेमोरी 32 जीबी तक, 3.15 एमपी कैमरा.
इसकी 2.8 इंच की पूरी स्क्रीन के अलावा  क्वर्टी की-बोर्ड भी है जिनके जरिए आप आसानी से टाइप कर सकते हैं. इसका 600 मेगा हर्ट्ज प्रोसेसर और 256 एमबी रैम आम हैं लेकिन बेहतर एंड्रॉयड वर्जन इसकी खूबी है. इसमें ई-मेल हैंडल करना, इंटरनेट ब्राउजिंग, एप्लिकेशंस और मल्टीमीडिया आसान है. 3.15 मेगापिक्सल के साथ ही इसमें 24 फ्रेम प्रति सेकंड पर वीडियो रिकॉर्डिंग सुविधा है. इसमें डिजिटल कंपास, डॉक्युमेंट पढ़ने की सुविधा जैसी आम खूबियां भी मौजूद हैं. फोन के साथ मोटोरोला 1420 एमएएच कैपेसिटी की बैटरी दे रही है.
अब महंगे नहीं रहे एंड्रॉयड फोन  | मोबाइल के 15 वर्ष
  • 8/8
सोनी एरिक्सन डब्ल्यू 8
क्या है इसमें: एंड्रॉयड 2.1, 3 इंच कैपेसिटिव डिस्प्ले, 128 एमबी स्टोरेज, 16 जीबी तक बढ़े, 3.15 एमपी कैमरा.
हालांकि सोनी एरिक्सन इसे वाकमैन कह कर एक म्युजिक फोन के रूप में बता रही है, लेकिन डब्ल्यू8 एंड्रॉयड स्मार्टफोन है. इस छोटे-से और खूबसूरत दिखने वाले फोन की स्क्रीन पर कोई स्क्रैच नहीं लगता. अफसोस की बात है कि यह पुराने एंड्रॉयड वर्जन 2.1 पर चलता है. इसमें 600 मेगाहर्ट्ज प्रोसेसर और 168 एमबी रैम है. हालांकि खासियतों को लेकर यह माइक्रोमेक्स और लावा से पीछे है लेकिन इसका हार्डवेयर और इंटरफेस बेहतर है. इसका म्युजिक प्लेयर और 3.15 एमपी कैमरा अच्छे हैं.
Advertisement
Advertisement