देश में एक सितंबर 2019 से नया मोटर व्हीकल एक्ट लागू हो गया है. इसी के साथ ही ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने पर जुर्माने की राशि भी कई गुना बढ़ गई है. शुरुआती दिनों में धड़ाधड़ चालान कटने की खबरें आईं. कई जगहों पर नए मोटर व्हीकल एक्ट को विरोध भी हुआ. लेकिन अब मुंबई ट्रैफिक पुलिस ने नियम तोड़ने वालों को लेकर एक अनोखा प्रयोग किया है.
दरअसल मुंबई ट्रैफिक पुलिस रेड लाइट पर बेवजह हॉर्न बजाने वालों से परेशान थी. अक्सर लोग सड़क पर थोड़ा-सा जाम लग जाने के बाद हॉर्न बजाना शुरू कर देते हैं. जिससे आम आदमी को परेशानी होती है. देश के कई जगहों पर लिखा भी होता है कि यह नो-हॉर्न एरिया है, और यहां बेवजह हॉर्न बजाना बैन है, फिर लोग हॉर्न बजाने से नहीं मानते.
अब मुंबई पुलिस एक ऐसी तकनीक का इस्तेमाल कर रही है, जिससे अगर कोई
बेवजह रेड लाइट पर खड़े होकर हॉर्न बजाता है तो फिर ग्रीन सिग्नल आने में
और देरी होगी. हॉर्न बजाने से रेड लाइट का वक्त बढ़ जाएगा. और लाइट पर लंबा
इंतजार करन पड़ सकता है.
पुलिस का कहना है कि लोग अब बेवजह हॉर्न नहीं बजाएंगे, क्योंकि जब वो हॉर्न बजाएंगे तो उन्हें ही लंबा इंतजार करना पड़ेगा. रेड लाइट पर ग्रीन सिग्नल होने में कुछ सेकेंड बाकी ही रहता है और लोग जल्दी निकलने के चक्कर में हॉर्न बजाने लगते हैं.
दरअसल मुंबई में रेड लाइट पर बजने वाले हॉर्न को लगाम लगाने के लिए ट्रैफिक
पुलिस ने एक अनूठा प्रयोग किया है. पुलिस ने मुंबई की सड़कों पर मौजूद कुछ
ट्रैफिक सिग्नल पर डेसिबल मीटर लगाए हैं और इन मीटरों को रेड लाइट से
जोड़ा गया है.
अगर उस सिग्नल पर तय लिमिट से ज्यादा डेसिबल की हॉन्किंग हुई तो ग्रीन लाइट होने में और ज्यादा वक्त लगेगा. पुलिस के मुताबिक 85 डेसिबल से ज्यादा हॉर्न बजा तो लाइट हरी होने में और 1.30 मिनिट का इंतजार बढ़ जाएगा. 85 डेसिबल से ज्यादा हार्न होने पर रेड लाइट फिर से शुरू हो जाएगी.
मुंबई पुलिस ने इस मुहिम को Honk More, Wait More नाम दिया है. यानी जितना ज्यादा हॉर्न बजाओगे उतनी ही ज्यादा देर ट्रैफिक सिग्नल पर इंतजार करना पड़ेगा. मुंबई पुलिस की यह पहल बेंगलुरु में भी लागू करने की बात हो रही है.
इसको लेकर मुंबई पुलिस ने ट्विटर पर एक वीडियो पोस्ट किया है. जो सोशल मीडिया पर तेजी से ट्रेंड कर रहा है. कई हजार लोग इसे देख चुके हैं और ज्यादातर लोग इस सिस्टम को सही बता रहे हैं. इसकी सोशल मीडिया पर खूब सराहना हो रही है.