scorecardresearch
 
Advertisement
बिजनेस

एप्‍पल ने लॉन्‍च किए नए आईपैड

एप्‍पल ने लॉन्‍च किए नए आईपैड
  • 1/12
एप्पल ने अब तक का सबसे हल्का और पतला आईपैड एयर लॉन्‍च किया है. इस आईपैड का वजन मात्र 450 ग्राम है और मोटाई सिर्फ 0.3 इंच.
एप्‍पल ने लॉन्‍च किए नए आईपैड
  • 2/12
इस आईपैड का पिछला वर्जन 640 ग्राम वजन का था. यह आईपैड 2010 में आए आईपैड के मुकाबले 8 गुणा तेज है.
एप्‍पल ने लॉन्‍च किए नए आईपैड
  • 3/12
आईपैड एयर में A7 चिप लगाया गया है, जो कि आइफोन 5S में भी इस्तेमाल होता है.
Advertisement
एप्‍पल ने लॉन्‍च किए नए आईपैड
  • 4/12
आईपैड एयर में 13 और 15 इंच के मॉडल उपलब्ध होंगे. इसे 'मैकबुक प्रो' नाम दिया गया है.
एप्‍पल ने लॉन्‍च किए नए आईपैड
  • 5/12
एप्पल ने अपने 7 इंच के टैबलेट आईपैड मिनी का नया वर्जन भी उतारा है. नए आईपैड मिनी में रेटिना डिसप्ले दिया गया है.
एप्‍पल ने लॉन्‍च किए नए आईपैड
  • 6/12
एप्पल के मार्केटिंग चीफ फिल शिलर ने इस टैबलेट को 'स्क्रीमिंग फास्ट आईपैड' करार दिया.
एप्‍पल ने लॉन्‍च किए नए आईपैड
  • 7/12
सैन फ्रैंसिस्को में एयर 1 नवंबर से बिक्री के लिए उपलब्ध होगा. आईपैड मिनी का नया मॉडल नवंबर के मध्य में या अंत में बाजार में उपलब्ध होगा. इसके 16 जीबी मॉडल की कीमत 399 डॉलर से शुरू होगी.
एप्‍पल ने लॉन्‍च किए नए आईपैड
  • 8/12
आईपैड एयर का बैटरी बैकअप तकरीबन 9 घंटे तक का होगा.
एप्‍पल ने लॉन्‍च किए नए आईपैड
  • 9/12
एप्पल ने रेटिना डिस्प्ले वाले आईपैड मिनी भी उतारा है. इसका डिस्प्ले 7.9 इंच का है.
Advertisement
एप्‍पल ने लॉन्‍च किए नए आईपैड
  • 10/12
आईपैड मिनी ग्रे कलर में भी मिलेगा. इसकी बिक्री नवंबर में शुरू हो जाएगी. इसकी कीमत 399 डॉलर होगी.
एप्‍पल ने लॉन्‍च किए नए आईपैड
  • 11/12
एप्पल के मुताबिक पिछले आईपैड मिनी से इसका सीपीयू 4 गुना और ग्राफिक्स परफॉर्मेंस 8 गुना तेज है. यह आईओएस 7 के 64 बिट वर्जन पर चलता है.
एप्‍पल ने लॉन्‍च किए नए आईपैड
  • 12/12
बेहतर गेमिंग के लिए आईपैड मिनी में ओपनजीएल ईएस वर्जन 3.0 है. आईफोन 5S की तरह इसमें M7 मोशन का प्रोसेसर है, जो बिना मेन प्रोसेसर को काम में लाए सेंसर्स के मोशन डेटा को ऐप्स तक भेजता है और बैटरी बचाता है.
Advertisement
Advertisement