एप्पल के आईपैड-2 में मेमोरी क्षमता ज्यादा है और ग्राफिक्स प्रोसेसर भी काफी बढ़िया है.
एप्पल ने अपना पहला आईपैड 27 जनवरी 2010 को पेश किया था. कंपनी अब तक 1.5 करोड़ आइपैड बेच चुकी है.
जनवरी से ही चिकित्सा अवकाश पर चल रहे जाब्स ने सैन फ्रांसिस्को में एक कार्यक्रम में अचानक उपस्थित होकर सबको चौंका दिया.
एप्पल के इस नये आईपैड को कड़ी प्रतिस्पर्धा का सामना करना पड़ सकता है क्योंकि सैमसंग, मोटोरोला, रिम और डेल जैसी कई कंपनियां ऐसे ही उत्पाद पेश कर रही हैं.
नए संस्करण में आगे और पीछे दो कैमरे लगे हैं और यह वीडियो चैटिंग में भी सक्षम होगा.
आईपैड का नया संस्करण एप्पल द्वारा विकसित एक नए चिप से लैस है जिससे आईपैड-2 पहले संस्करण के मुकाबले दोगुनी गति से गणना करने में सक्षम है.
एप्पल के प्रमुख स्टीव जाब्स ने सैन फ्रांसिस्को में आयोजित एक कार्यक्रम में आईपैड-2 पेश किया है.
आईपैड-2 की बिक्री अमेरिका में 11 मार्च से शुरू होगी.
आईपैड-2 की कीमत पहले संस्करण की कीमत के समान ही 499 से 829 डॉलर के बीच होगी.
आईपैड-2 का वजन 1.3 पाउंड है.
नया आईपैड-2 काले और सफेद रंग में उपलब्ध होगा.
आईपैड-2 8.8 मिलीमीटर पतला है. जाब्स ने कहा कि नया आईपैड-2 वास्तव में आईफोन-4 से भी पतला है.
अमेरिका में आईपैड-2 एटीएंडटी और वेरिजोन वायरलेस नेटवर्क पर काम करेगा.
इलेक्ट्रॉनिक उपकरण बनाने वाली दिग्गज कंपनी एप्पल ने कंपनी के लोकप्रिय टैबलेट कंप्यूटर आईपैड का नया संस्करण आईपैड-2 लांच किया.