scorecardresearch
 
Advertisement
बिजनेस

एप्पल ने लॉंच किया आईफोन-4 एस | स्मार्टफोन की दुनिया

एप्पल ने लॉंच किया आईफोन-4 एस | स्मार्टफोन की दुनिया
  • 1/10
इस मोबाइल की निर्माता कंपनी एप्पल ने दावा किया है कि ग्राहक इसमें ज्यादा तेज डेटा डाउनलोड कर सकते हैं. यह 4जी फोन नहीं है, लेकिन इसकी डेटा डाउनलोडिंग स्पीड 4जी की तरह ही है.
एप्पल ने लॉंच किया आईफोन-4 एस | स्मार्टफोन की दुनिया
  • 2/10
आईफोन-4 एस की सबसे बड़ी खासियत में एक है इसकी बैटरी लाइफ. एक बार चार्ज करने पर आप 8 घंटे तक बात कर सकते हैं. 6 घंटे ब्राउज़िंग कर सकते हैं. 10 घंटे विडियो देख सकते हैं. 40 घंटे तक म्यूज़िक सुन सकते हैं. यह फोन जीएसएम और सीडीएमए दोनों नेटवर्क्स पर काम करेगा.
एप्पल ने लॉंच किया आईफोन-4 एस | स्मार्टफोन की दुनिया
  • 3/10
इन बेहतरीन फीचर्स के अलावा जो एक फीचर आईफोन 4एस को सबसे अलग बनाता है वो है इसका एसआईआरआई नाम का इंटेलिजेंट वाइस कंट्रोल फीचर जिसकी मदद से आप आईफोन 4एस को सिर्फ आवाज़ से ही कंट्रोल कर सकते हैं.
Advertisement
एप्पल ने लॉंच किया आईफोन-4 एस | स्मार्टफोन की दुनिया
  • 4/10
व्याइस कमांड देकर कैलेंडर में अप्वाइंटमेंट्स बना सकते हैं, एसएमएस और ईमेल भेजने जैसे ढेरों काम इन नए फीचर की मदद से किए जा सकते हैं.
एप्पल ने लॉंच किया आईफोन-4 एस | स्मार्टफोन की दुनिया
  • 5/10
आईफोन4 में 5 मेगापिक्सल कैमरा दिया गया था वहीं आईफोन 4एस में 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है. जिस पर 1080 पिक्सल के रेजॉल्यूशन पर फुल हाई डेफिनेशन वीडियो रिकॉर्ड किया जा सकता है.
एप्पल ने लॉंच किया आईफोन-4 एस | स्मार्टफोन की दुनिया
  • 6/10
इस आईफोन की कीमत 16 जीबी के लिए 199 डॉलर( करीब 10 हजार रुपए) , 32 जीबी के लिए 299 (करीब 15 हजार रुपए) और 64 जीबी के लिए 399 (करीब 20 हजार रुपए) है. हालांकि भारत में इसकी कीमत टैक्स के साथ और ज्यादा होगी.
एप्पल ने लॉंच किया आईफोन-4 एस | स्मार्टफोन की दुनिया
  • 7/10
एप्पल के परिवार में जुड़ गया है एक नया मोबाइल. ये है आईफोन का लेटेस्ट वर्जन आईफोन 4एस.
एप्पल ने लॉंच किया आईफोन-4 एस | स्मार्टफोन की दुनिया
  • 8/10
आईफोन-4 एस के ग्रैफिक्स पुराने मॉडल से 7 गुना बेहतर होंगे. इसे 14 अक्टूबर को इसे 7 और देशों में लॉन्च किया जाएगा और इस साल के अंत तक इसे भारत समेत 70 देशों में लॉन्च कर दिया जाएगा.
एप्पल ने लॉंच किया आईफोन-4 एस | स्मार्टफोन की दुनिया
  • 9/10
आईफोन-4 एस देखने में बहुत हद तक आईफोन-4 की तरह ही है. एप्पल के अधिकारी फिलिफ के मुताबिक यह आईफोन-4 से बेहतर है. इसमें आई पैड-2 की तरह ड्यूल-कोर ए 5 प्रोसेसर लगा हुआ है, जिसे सैमसंग ने बनाया है.
Advertisement
एप्पल ने लॉंच किया आईफोन-4 एस | स्मार्टफोन की दुनिया
  • 10/10
एप्पल ने आईफोन का नया वर्ज़न लॉन्च कर दिया है, लेकिन यह आईफोन-5 नहीं है बल्कि आईफोन-4 एस है. यह आईफोन-4 का नया वर्ज़न है.
Advertisement
Advertisement