मल्टीनेशनल कंपनी एप्पल ने अब एक नया कंप्यूटर पेश किया है.
एप्पल का नया प्रॉडक्ट वन-पीस टैबलेट कंप्यूटर है.
बिल्कुल आई-फोन की तरह लेकिन थोड़ा बड़ा. इसमे बड़ी टच स्क्रीन है, आई-फोन से बड़ी लेकिन लैपटॉप से छोटी.
फिलहाल कंपनी ने इसकी कीमत 499 अमेरिकी डॉलर रखी है.
आई-टैबलेट कंप्यूटर से ई बुक पढ़ना, गेम्स खेलना, इंटरनेट का इस्तेमाल, संगीत सुनना, फिल्में देखना और आसान हो जाएगा.
उम्मीद लगाई जा रही है कि आई-टेबलेट बाजार में आने के बाद तेजी से लोकप्रिय होगा.
एप्पल कम्पनी का मानना है कि यह कंप्यूटर यूजर्स का जीने का तरीका ही बदल कर रख देगा.
एप्पल ने इसे 'जादुई और क्रांतिकारी डिवाइस' करार दिया है.
आलोचकों को यह 'ऐसा आईफोन लगा, जो संभालने में मुश्किल होगी.'
विश्लेषकों का मनना है कि आई पैड का भारत में काफी कम असर होगा.
आई पैड को ज्यादा से ज्यादा इंटरनेट सर्फिंग और हाई डेफिनेशन वीडियो देखने के लिए खास लाइफस्टाइल डिवाइस के रूप में स्वीकार किया जा सकता है.
माना जा रहा है कि यह टैबलेट पीसी जल्दी की कम्प्यूटिंग की दुनिया में एक बड़ा बदलाव लाएगा.