scorecardresearch
 
Advertisement
बिजनेस

उल्टी गिनती शुरू, महज एक दिन बाद Bajaj Chetak होगा लॉन्च

उल्टी गिनती शुरू, महज एक दिन बाद Bajaj Chetak होगा लॉन्च
  • 1/10
बजाज चेतक की वापसी हो रही है. ये खबर तो बहुत पहले आ चुकी है. लेकिन बजाज चेतक के चाहने वाले इस इंतजार में थे कि यह स्कूटर कब भारत में लॉन्च होगा. अब तारीख का ऐलान हो गया है. बजाज चेतक इलेक्ट्रिक स्कूटर भारत में 14 जनवरी को लॉन्च होगा.
उल्टी गिनती शुरू, महज एक दिन बाद Bajaj Chetak होगा लॉन्च
  • 2/10
वैसे तो बाजार में तमाम इलेक्ट्रिक स्कूटर्स हैं. लेकिन उम्मीद की जा रही है कि बजाज चेतक के मैदान में उतरने से लोग इलेक्ट्रिक स्कूटर की तरफ तेजी से रुख करेंगे. इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को पिछले साल 16 अक्टूबर को पेश किया गया था.
उल्टी गिनती शुरू, महज एक दिन बाद Bajaj Chetak होगा लॉन्च
  • 3/10
मिल रही जानकारी के मुताबिक 14 जनवरी को लॉन्चिंग के बाद चेतक इलेक्ट्रिक स्कूटर को सबसे पहले स्कूटर पुणे में बेचा जाएगा. इसके बाद बेंगलुरु और फिर अन्य शहरों में धीरे-धीरे उपलब्ध होगा.
Advertisement
उल्टी गिनती शुरू, महज एक दिन बाद Bajaj Chetak होगा लॉन्च
  • 4/10
दरअसल भारत में बजाज चेतक स्कूटर के साथ लोगों को एक गहरा नाता है. लोग एक जमाने में चेतक को परिवार का हिस्सा मानते थे. लोगों में आज भी चेतक को लेकर वही दीवानगी है. जिस वजह से लोग बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.
उल्टी गिनती शुरू, महज एक दिन बाद Bajaj Chetak होगा लॉन्च
  • 5/10
कंपनी ने बताया शुरुआत चेतक इलेक्ट्रिक स्कूटर को केटीएम शोरूम से बेचेगी. हालांकि, धीरे-धीरे बजाज इस स्कूटर की बिक्री के लिए नए डीलरशिप बनाएगा. कितनी होगी कीमत इससे भी पर्दा 14 जनवरी को ही हटेगा. लेकिन एक अनुमान लगाया जा रहा है कि इको वेरिएंट की कीमत 90 हजार रुपये और स्पोर्ट वेरिएंट की कीमत 1.5 लाख रुपये हो सकती है.
उल्टी गिनती शुरू, महज एक दिन बाद Bajaj Chetak होगा लॉन्च
  • 6/10
बजाज का चेतक इलेक्ट्रिक स्कूटर दो वेरिएंट- इको और स्‍पोर्ट मोड में मिलेगा. कंपनी इको मोड में 95 किलोमीटर की रेंज ऑफर करेगी जबकि स्पोर्ट मोड में यह स्कूटर 85 किलोमीटर की रेंज देगा. वहीं कस्‍टमर्स के लिए स्कूटर का 6 कलर ऑप्शन उपब्‍लध होगा.
उल्टी गिनती शुरू, महज एक दिन बाद Bajaj Chetak होगा लॉन्च
  • 7/10
इस स्‍कूटर के सेफ्टी के लिए इंटीग्रेटेड ब्रेकिंग सिस्टम मिलेगा. इसमें बड़ा डिजिटल इंस्ट्रूमेंट पैनल होगा जो स्मार्टफोन और टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन के लिए ब्लूटूथ कनेक्टिविटी को भी सपोर्ट करेगा. इसके अलावा फ्रंट और रियर डिस्क ब्रेक मिलने की भी संभावना है.
उल्टी गिनती शुरू, महज एक दिन बाद Bajaj Chetak होगा लॉन्च
  • 8/10
चेतक इलेक्ट्रिक स्कूटर को बजाज के इलेक्ट्रिक ब्रैंड Urbanite के तहत पेश किया गया है. स्कूटर की सीट पर कंट्रास्ट स्टिचिंग इसे प्रीमियम फील देती है. स्कूटर का ओवरऑल लुक काफी प्रीमियम है.

उल्टी गिनती शुरू, महज एक दिन बाद Bajaj Chetak होगा लॉन्च
  • 9/10
वहीं LED हेडलैम्प और टेल लाइट, टेलिस्कोपिक फ्रंट फोर्क्स और मोनोशॉक, स्टेप्ड सीट्स मिल सकता है. नए बजाज चेतक में फिक्स्ड टाइप Li-Ion बैटरी होगी और यह पोर्टेबल नहीं होगी. इसे स्टैंडर्ड 5-15 amp आउटलेट से चार्ज किया जा सकेगा. ग्राहकों को होम चार्जिंग स्टेशन का भी ऑप्शन मिलेगा.
Advertisement
उल्टी गिनती शुरू, महज एक दिन बाद Bajaj Chetak होगा लॉन्च
  • 10/10
यादों में पुराना बजाज चेतक
बजाज टूव्हीलर ने चेतक का प्रोडक्शन 2006 में बंद कर दिया था. चेतक स्कूटर पहली बार साल 1972 में लॉन्च हुआ था. पिछले कुछ सालों में बजाज का पूरा फोकस बाइक्स बनाने पर था. लेकिन अब एक बार फिर कंपनी इलेक्ट्रिक स्कूटर के साथ स्कूटर की दुनिया में वापसी कर रही है.
Advertisement
Advertisement