scorecardresearch
 
Advertisement
बिजनेस

आपके नाम पर किसी और ने तो नहीं लिया बैंक से लोन, बचने का ये है तरीका

आपके नाम पर किसी और ने तो नहीं लिया बैंक से लोन, बचने का ये है तरीका
  • 1/8
बिहार के रहने वाले सुधीर कुमार को अपने आधार, पैन कार्ड, बैंक पासबुक समेत अन्य जरूरी डॉक्युमेंट की फोटोकॉपी करवानी थी. इसके लिए सुधीर फोटोकॉपी की दुकान पर गए. सुधीर की लापरवाही की वजह से दुकानदार ने उसके डॉक्युमेंट की अतिरिक्त कॉपी लेकर रख ली.
आपके नाम पर किसी और ने तो नहीं लिया बैंक से लोन, बचने का ये है तरीका
  • 2/8
यही नहीं, इसके जरिए दुकानदार ने सुधीर कुमार के नाम पर फर्जी तरीके से लोन भी ले लिया. सुधीर को इसकी जानकारी तब मिली जब लोन की पहली किस्त कटने वाली थी.
आपके नाम पर किसी और ने तो नहीं लिया बैंक से लोन, बचने का ये है तरीका
  • 3/8
देश के अलग—अलग हिस्सों से सुधीर जैसे कई लोग होंगे, जो फर्जी लोन के शिकार हो चुके हैं. लेकिन सवाल है कि इस जाल में फंसने से कैचे बचा जाए. आज हम आपको रिपोर्ट में विस्तार से इसकी जानकारी देंगे..  
Advertisement
आपके नाम पर किसी और ने तो नहीं लिया बैंक से लोन, बचने का ये है तरीका
  • 4/8
आपको क्या करना चाहिए
— किसी भी सूरत में अपना केवाईसी डॉक्युमेंट किसी दूसरे व्यक्ति को इस्तेमाल करने के लिए न दें. जान पहचान के व्यक्ति द्वारा भी आपके डॉक्युमेंट का फर्जी इस्तेमाल किया जा सकता है.

आपके नाम पर किसी और ने तो नहीं लिया बैंक से लोन, बचने का ये है तरीका
  • 5/8
—अपने केवाईसी डॉक्युमेंट को फोटोकॉपी कराते वक्त सावधान रहने की जरूरत है. यह देखते रहें कि कोई आपके डॉक्युमेंट की अतिरिक्त कॉपी तो नहीं निकाल रहा है.
आपके नाम पर किसी और ने तो नहीं लिया बैंक से लोन, बचने का ये है तरीका
  • 6/8
—अगर फोटोकॉपी कराते वक्त किसी डॉक्युमेंट की साफ छवि नहीं आती है तो उसे दुकानदार से लेकर नष्ट कर दें, जिससे उसका इस्तेमाल किसी अन्य व्यक्ति द्वारा नहीं किया जा सके.


आपके नाम पर किसी और ने तो नहीं लिया बैंक से लोन, बचने का ये है तरीका
  • 7/8
— इसी तरह, अगर आप किसी केवाईसी डॉक्युमेंट का प्रिंट निकलवाना चाहते हैं तो भी सतर्कता जरूरी है.

—किसी भी सुविधा को लेने के लिए जब अपने केवाईसी डॉक्युमेंट का फोटोकॉपी लगाएं तो उस फोटोकॉपी में डिसक्लेमर जरूर डालें. ये बताएं कि आप डॉक्युमेंट की कॉपी किस मकसद से और किस तिथि को दे रहे हैं. 

— लोन के दौरान डॉक्युमेंट पर आपका सिग्नेचर जरूरी होता है. कहने का मतलब ये है कि सिग्नेचर करते वक्त सतर्क रहें. कई बार इसकी नकल कर कई तरह के फर्जीवाड़े हो जाते हैं.

आपके नाम पर किसी और ने तो नहीं लिया बैंक से लोन, बचने का ये है तरीका
  • 8/8
— इसी तरह किसी को जरूरी डॉक्युमेंट का मेल या वॉट्सऐप भेजने से बचने की जरूरत है. आपको बता दें कि ऐसे कई मामले आए हैं जब फर्जी दस्तावेज जमा करके लोन लिया गया है. इन मामलों के बारे में तभी पता चल पाता है जब किस्त कटने की बारी आती है. अधिकतर मामलों में बैंक के कर्मचारियों की मिलीभगत से ही ये फर्जीवाड़ा संभव हो पाया है.
Advertisement
Advertisement