5.5 इंच की फुल एचडी स्क्रीन वाले स्मार्टफोन में 4GB रैम के साथ 1.8GHz का क्वालकॉम MSM8994 स्नैपड्रैगन 810 प्रोसेसर लगा है. साथ ही इसमें ड्यूल एलईडी के साथ 13 मेगापिक्सल का रियर और 5 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा दिया गया है. 64GB इंटरनल स्टोरेज वाले इस 'फ्लैगशिप किलर' फोन की कीमत 24,999 रुपये है.
5.70 इंच स्क्रीन और 1.5GHz ऑक्टाकोर प्रोसेसर वाले इस स्मार्टफोन में 4GB रैम के साथ 16 मेगापिक्सल रियर और 5 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा दिया गया है. इस फोन की इंटरनल मेमोरी 32GB की है और इसकी बैट्री 3,000mAh की है जिसकी कीमत लगभग 43,000 रुपये है. हालांकि ई-कॉमर्स वेबसाइट इसे अलग अलग कीमतों पर बेचती हैं.
2.3GHz मैक्सिमम स्पीड वाला इंटेल एटम प्रोसेसर और 4GB रैम वाले इस फोन में 5.50 इंच की फुल एचडी (1920X1080) स्क्रीन दी गई है. इसका रियर कैमरा 13 मेगापिक्सल का है जबिक इसमें 5 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा दिया गया है. इसके गोल्ड एडिशन की कीमत लगभग 22,000 रुपये है.
इस स्मार्टफोन के बैक पैनल का Texture इसे दूसरे फोन से अलग बनाता है. 5.5 इच फुल एचडी स्क्रीन वाले इस फोन में इंटेल एटम क्वाडकोर प्रोसेसर और 4GB रैम दिया गया है. साथ ही इसमें 13 मेगापिक्सल रियर और 5 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा दिया गया है. 4G LTE सपोर्ट वाले इस फोन की कीमत 22,999 रुपये है.
कर्व्ड डिस्प्ले और 1.3GHz ऑक्टाकोर प्रोसेसर वाले इस फोन में 4GB रैम और 32GB इंटरनल मेमोरी दी गई है जिसे माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए नहीं बढ़ाया जा सकता. इस फोन में भी 16 मेगापिक्सल रियर और 5 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा दिया गया है. रिव्यू में इस फोन की परफॉर्मेंस और इसके क्वाड एचडी डिस्प्ले को काफी सराहा गया है. यह फोन 57,900 रुपये में लॉन्च हुआ था जिसे अब लगभग 50,000 रुपये में खरीदा जा सकता है.