मौजूदा समय में एक आम यूजर जब मोबाइल फोन खरीदने निकलता है तो कैमरा के बाद उसकी सबसे बड़ी जिज्ञासा फोन के आवाज को लेकर होती है.
बाजार में उपलब्ध स्मार्टफोन की बात करें तो एप्पल का iPhone 6 सबसे बेहतरीन म्यूजिक फोन है. 1810 mAh बैट्री के साथ यह फोन पूरे 50 घंटे लगातार संगीत सुनने की सुविधा देता है. इसमें आवाज की स्पष्टता और bass effects आपको बिल्कुल नया अनुभव देता है. ईयरफोन इस्तेमाल के दौरान यह शोर को कम करने का भी काम करता है.
कीमत- 45,689 रुपये (Amazon)
Sony Xperia Z3
सोनी के फोन हमेशा से अपनी म्यूजिक क्वालिटी के लिए जाने जाते हैं. मल्टीमीडिया हैंडसेट के दौर में कंपनी ने वॉकमैन सीरीज भी लॉन्च किया था, वहीं बाजार में उपलब्ध Xperia स्मार्टफोन में Xperia Z3 सबसे बेहतरीन म्यूजिक फोन है. इसमें 3100 mAh की बैट्री लगी है और यह 60 घंटे लगातार संगीत सुनने की सुविधा देता है. इस फोन में बेहतरीन FM रेडियो भी है.
कीमत- 38,799 रुपये (Amazon)
HTC M8
HTC का M8 एक पांच इंच डिस्पले साइज वाला एक धांसू म्यूजिक स्मार्टफोन है. इसकी सबसे बड़ी खासियत यह है कि 16GB और 32GB इंटरनल मेमोरी के अलावा माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए इसकी क्षमता को 128GB तक बढ़ाया जा सकता है. यानी म्यूजिक लवर्स के लिए गानों को सेव करने के लिए और अधिक जगह. इस फोन की साउंड क्वालिटी आईफोन 6 को कड़ी टक्कर देती है. ओवरऑल फीचर्स पर आंके तो यह एप्पल के आईफोन 6 से बढ़िया सौदा है.
कीमत- 29,599 रुपये (Amazon)
HTC Butterfly X920D
HTC ने अपने इस स्मार्टफोन को म्यूजिक डिवाइस बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी है. बेहतरीन म्यूजिक एक्सपीरियंस के लिए इसमें Beats का ऑडियो सिस्टम लगाया गया है. बैट्री लाइफ सामान्य है, जबकि फोन वारट प्रूफ है.
कीमत- 40,000 रुपये (Flipkart)
Samsung Galaxy S5
सैमसंग मोबाइल फोन बाजार की नंबर-1 कंपनी है.
समय के साथ कंपनी ने अपनी डिवाइस के म्यूजिक परफॉर्मेंस में भी खूब सुधार
किया है. 2800 mAh बैट्री के साथ सैमसंग Galaxy S5 80 घंटे लागातार संगीत
बजाने का दावा करता है. हैडफोन से साथ संगीत सुनने के मामले में सैमसंग का
यह फोन एक बेहतरीन है.
कीमत- 29,999 रुपये (Amazon)
Apple iPhone 5S
एप्पल iPhone 5S अपने नए उस्ताद iPhone 6 की तरह ही बेहतरीन म्यूजिक सपोर्ट देता है. हालांकि लिमिटेड मेमोरी इस ओर एक बाधा बनती है, लेकिन क्लाउड के अलावा अन्य दूसरे म्यूजिक App भी गानों को स्टोर करने की सुविधा देते हैं.
कीमत- 36,745 रुपये (Amazon)
LG G2
म्यूजिक लवर्स के लिए LG का G2 भी एक बढ़िया ऑप्शन है. बड़ी स्क्रीन और तमाम जरूरी खूबियों के साथ यह फोन भी एक अच्छा विकल्प है. लेकिन 32GB इंटरनल मेमोरी के अलावा कोई एक्सटरनल मेमोरी स्लॉट का नहीं होना, इसकी एक बड़ी खामी है.
कीमत- 39,100 रुपये (Amazon)
Lumia 525
एंड्रॉयड की दुनिया से बाहर निकलें तो लुमिया स्मार्टफोन अपनी साउंड क्वालिटी के लिए भी जाने जाते हैं. इसका म्यूजिक App अपने आप में बेहतरीन है. Lumia 525 म्यूजिक लवर्स के लिए एक बेहतरीन डिवाइस है. 48 घंटे नॉनस्टॉप म्यूजिक और बेहतरीन एफएम रेडियो एक्सपीरियंस के लिए इस फोन का चुनाव किया जा सकता है.
कीमत- 9,100 रुपये (Amazon)