- सबसे पहले https://www.bharatbond.in/ वेबसाइट पर विजिट करें.
- इस वेबसाइट पर बाईं तरफ ''इन्वेस्ट नाउ'' विकल्प है, जिसे आपको क्लिक करना होगा.
- यहां आपके सामने एक छोटा सा पेज आएगा. इस पर आपसे निवेश की रकम, निवेश की अवधि और निवेश का तरीका पूछा जाएगा.
- निवेश की रकम में कम से कम 1000 रुपये एंटर करने होंगे. वहीं निवेश की अवधि में दो विकल्प- 3 साल और 10 साल हैं.
- ये आपको तय करना है कि कितने साल के लिए निवेश करना चाहते हैं.
- इसके बाद निवेश के तरीका में फंड्स ऑफ फंड्स (FoF) और ईटीएफ का विकल्प दिखेगा.
( डमी तस्वीर में देखें)