scorecardresearch
 
Advertisement
बिजनेस

खत्‍म होने वाली है भारत बॉन्ड की डेडलाइन, यहां समझें निवेश का तरीका

खत्‍म होने वाली है भारत बॉन्ड की डेडलाइन, यहां समझें निवेश का तरीका
  • 1/7
अगर आप मोदी सरकार की खास पहल भारत बॉन्ड ETF में निवेश करने की सोच रहे हैं तो आपके पास (20 दिसंबर ) आज रात 12 बजे तक का समय बचा है. भारत बॉन्ड में कोई भी शख्‍स कम से कम 1,000 रुपये से भी निवेश कर सकता है. जाहिर सी बात है, 1000 रुपये कीमत होने की वजह से छोटे रिटेल निवेशक भी इसमें पैसा लगा सकते हैं.
खत्‍म होने वाली है भारत बॉन्ड की डेडलाइन, यहां समझें निवेश का तरीका
  • 2/7
सबसे पहले जानिए क्‍या है भारत बॉन्ड ETF
पैसा जुटाने के लक्ष्‍य से सरकार की ओर से जारी भारत बॉन्ड ईटीएफ निवेश का एक नया विकल्‍प है. इसमें निवेश के लिए के लिए आपका डीमैट अकाउंट जरूरी है. जिन निवेशकों के पास डीमैट नहीं है, वे फंड्स ऑफ फंड्स (FoF) स्कीम के जरिये निवेश कर सकते हैं.
खत्‍म होने वाली है भारत बॉन्ड की डेडलाइन, यहां समझें निवेश का तरीका
  • 3/7
फंड ऑफ फंड्स म्यूचुअल फंड की ऐसी स्कीमें हैं जो दूसरी स्कीमों में निवेश करती हैं. आप अगर पेटीएम यूज करते हैं तो पेटीएम मनी का ऐप डाउनलोड कर भारत बॉन्ड में निवेश कर सकते हैं.  वहीं https://www.bharatbond.in/ लिंक पर भी पहुंच कर निवेश किया जा सकता है. हम आपको भारत बॉन्‍ड की आधिकारिक वेबसाइट के जरिए निवेश का तरीका समझाते हैं..
Advertisement
खत्‍म होने वाली है भारत बॉन्ड की डेडलाइन, यहां समझें निवेश का तरीका
  • 4/7
- सबसे पहले https://www.bharatbond.in/ वेबसाइट पर विजिट करें.
- इस वेबसाइट पर बाईं तरफ ''इन्‍वेस्‍ट नाउ'' विकल्‍प है, जिसे आपको क्‍लिक करना होगा.
- यहां आपके सामने एक छोटा सा पेज आएगा. इस पर आपसे निवेश की रकम, निवेश की अवधि और निवेश का तरीका पूछा जाएगा.
- निवेश की रकम में कम से कम 1000 रुपये एंटर करने होंगे. वहीं निवेश की अवधि में दो विकल्‍प- 3 साल और 10 साल हैं.
- ये आपको तय करना है कि कितने साल के लिए निवेश करना चाहते हैं.
- इसके बाद निवेश के तरीका में फंड्स ऑफ फंड्स (FoF) और ईटीएफ का विकल्‍प दिखेगा.
( डमी तस्‍वीर में देखें)

खत्‍म होने वाली है भारत बॉन्ड की डेडलाइन, यहां समझें निवेश का तरीका
  • 5/7
- अगर आपके पास डीमैट अकाउंट है तो ईटीएफ तरीके से निवेश करें और अगर नहीं है तो FoF का रुख करना होगा.
- इसके अगले स्‍टेप में आपसे पैन नंबर, ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर पूछा जाएगा. यहां आपका पैन वेरिफाई होगा. ( डमी तस्‍वीर में देखें)
खत्‍म होने वाली है भारत बॉन्ड की डेडलाइन, यहां समझें निवेश का तरीका
  • 6/7
-इसके अगले स्‍टेप में आपसे जन्‍मतिथि और निवास की जानकारी ली जाएगी.
-इसके बाद बैंक अकाउंट की डिटेल- अकाउंट नंबर, आईएफएससी कोड समेत अन्‍य जानकारी देनी होगी.
( डमी तस्‍वीर में देखें)

-इसके बाद के स्‍टेप में आपसे जॉब, ग्रॉस एनुअल इनकम और बर्थ सिटी एंटर करना होगा.
- इसके बाद आपसे पेमेंट मोड- नेटबैंकिंग या यूपीआई के बारे में पूछा जाएगा.
- आप अपनी सहूलियत के हिसाब से पेमेंट ऑप्‍शन सेलेक्‍ट कर सकते हैं.
- इसके बाद आपके बैंक अकाउंट से पैसे कट जाएंगे और मैसेज या मेल से आपको निवेश की जानकारी दे दी जाएगी.
खत्‍म होने वाली है भारत बॉन्ड की डेडलाइन, यहां समझें निवेश का तरीका
  • 7/7
बता दें कि कोई भी निवेशक शॉर्ट टर्म में 3 साल और लॉन्‍ग टर्म में 10 साल के लिए निवेश कर सकता है. शॉर्ट टर्म में 6.69 फीसदी जबकि लॉन्‍ग टर्म में 7.58 फीसदी सालाना रिटर्न मिलने का दावा किया जा रहा है. इस निवेश का सबसे बड़ा फैक्‍टर रिस्‍क और रिटर्न है. सरकार के मुताबिक इसमें रिस्‍क बेहद कम है तो वहीं रिटर्न फिक्‍स्‍ड डिपॉजिट के मुकाबले कहीं ज्‍यादा है. यही नहीं, एसेट मैनेजमेंट कंपनी मैनेजमेंट फीस के तौर पर महज 0.0005 फीसदी चार्ज वसूलेगा. वहीं इसमें कोई लॉकिंग सिस्‍टम नहीं है. यानी आप कभी भी खरीद या बेच सकते हैं. वहीं इसका अलॉटमेंट नए साल में होगा.
Advertisement
Advertisement