पेट्रोल और डीजल की कीमतों में सोमवार को लगातार 5वें दिन गिरावट देखने को मिली है. इसके साथ ही दिल्ली में पेट्रोल एक बार फिर 75 रुपये लीटर से नीचे पहुंच गया है. तेल कंपनियों ने पेट्रोल के दाम में 11 से 12 पैसे जबकि डीजल के दाम में 19 से 20 पैसे प्रति लीटर की कटौती की है. (Photo: File)
दरअसल देश की राजधानी दिल्ली में पेट्रोल का भाव 75 रुपये प्रति लीटर से नीचे आ गया है. लगातार पांच दिनों की कटौती के बाद दिल्ली में पेट्रोल 72 पैसे प्रति लीटर सस्ता हो गया है और डीजल का दाम भी 80 पैसे प्रति लीटर कम हो गया है. (Photo: File)
इंडियन ऑयल की वेबसाइट के अनुसार, दिल्ली में 74.98 रुपये, कोलकता में 77.58 रुपये, मुंबई 80.58 रुपये और चेन्नई में 77.89 रुपये लीटर पेट्रोल हो गया है. वहीं, चारों महानगरों में डीजल की कीमत भी घटकर क्रमश: 68.26 रुपये, 70.62 रुपये, 71.57 रुपये और 72.13 रुपये प्रति लीटर हो गई है. (Photo: File)
पेट्रोल के दाम में सोमवार को दिल्ली और कोलकाता में 11 पैसे जबकि मुंबई में 10 पैसे और चेन्नई में 12 पैसे प्रति लीटर की कटौती की गई. वहीं, डीजल का दाम फिर दिल्ली और कोलकाता में 19 पैसे जबकि मुंबई और चेन्नई में 20 पैसे प्रति लीटर कम हो गया है. (Photo: File)
वहीं इससे पहले रविवार को पेट्रोल दिल्ली और मुंबई में 17 पैसे जबकि कोलकाता में 16 पैसे और चेन्नई में 18 पैसे प्रति लीटर सस्ता हो गया. वहीं, डीजल का दाम दिल्ली और कोलकाता में 16 पैसे जबकि मुंबई और चेन्नई में 17 पैसे प्रति लीटर कम हो गया है. (Photo: File)
गौरतलब है कि बीते दो हफ्ते से अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतें सीमित दायरे में रही हैं, हालांकि ईरान-अमेरिका के बीच सैन्य तनाव बढ़ने की आशंकाओं से तेल के दाम में भारी उतार-चढ़ाव देखा गया, लेकिन इस महीने में अब तक ब्रेंट क्रूड के दाम में एक डॉलर प्रति बैरल से ज्यादा की नरमी रही है.